ETV Bharat / state

गंगा में डूबे हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद, 25 मार्च से चल रहा था सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:39 PM IST

आखिरकार ऋषिकेश के गोवा बीच पर गंगा में डूबे हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद हो गया है. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. बताया जा रहा है कि हिमांशु छाबड़ा अपने परिवार में इकलौता बेटा था. अब पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है.

Himanshu Chhabra
हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद

ऋषिकेशः लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित गोवा बीच पर गंगा में नहाते समय डूबे गुड़गांव के हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद हो गया है. हिमांशु का शव बैराज जलाशय में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु के शव को बैराज से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने भी हिमांशु की पहचान कर ली है.

बता दें कि बीते 25 मार्च को हिमांशु छाबड़ा अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आया था. इस दौरान हिमांशु अपने दोस्तों के साथ गोवा बीच पर गंगा में नहाने के लिए उतर गया. जहां नहाने के दौरान अचानक हिमांशु छाबड़ा गंगा की लहरों में बह गया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन एसडीआरएफ की टीम हाथ कुछ नहीं लग पाया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम

वहीं, आज सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान हिमांशु का शव बैराज जलाशय से बरामद हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु के शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम की कार्रवाई पूरी होने के बाद हिमांशु के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि हिमांशु छाबड़ा इकलौता बेटा था. बेटे का शव बरामद होने के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. हिमांशु गुड़गांव का रहने वाला था. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. गौर हो कि अकसर ऋषिकेश में गंगा में नहाने के दौरान हादसे होते रहते हैं. जहां कई लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. इससे बावजूद लोग नहाने के लिए गंगा में उतर जाते हैं.

ऋषिकेशः लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित गोवा बीच पर गंगा में नहाते समय डूबे गुड़गांव के हिमांशु छाबड़ा का शव बरामद हो गया है. हिमांशु का शव बैराज जलाशय में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु के शव को बैराज से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने भी हिमांशु की पहचान कर ली है.

बता दें कि बीते 25 मार्च को हिमांशु छाबड़ा अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आया था. इस दौरान हिमांशु अपने दोस्तों के साथ गोवा बीच पर गंगा में नहाने के लिए उतर गया. जहां नहाने के दौरान अचानक हिमांशु छाबड़ा गंगा की लहरों में बह गया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन एसडीआरएफ की टीम हाथ कुछ नहीं लग पाया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम

वहीं, आज सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान हिमांशु का शव बैराज जलाशय से बरामद हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु के शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम की कार्रवाई पूरी होने के बाद हिमांशु के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि हिमांशु छाबड़ा इकलौता बेटा था. बेटे का शव बरामद होने के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. हिमांशु गुड़गांव का रहने वाला था. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. गौर हो कि अकसर ऋषिकेश में गंगा में नहाने के दौरान हादसे होते रहते हैं. जहां कई लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. इससे बावजूद लोग नहाने के लिए गंगा में उतर जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.