डोईवाला: देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को अब उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही पहाड़ी उत्पाद मिल सकेंगे. एयरपोर्ट पर मिलने वाले सभी उत्पाद महिला स्वयं सहायता समूहों ने तैयार किया है. महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से भारतीय विमानन प्राधिकरण ने ये पहल की है.
शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह को आवंटित दुकान का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह शुरुआत की गई है. दुकान स्वयं सहायता समूह को रिआयती दरों पर आवंटित की गई है. ताकि उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
पढ़ें- Bulli Bai App Case: आरोपी युवती की मुंबई सेशन कोर्ट से फिर जमानत याचिका खारिज
बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया पहाड़ी आचार, मुरब्बा, दाल, जूट के बैग व अन्य उत्पाद मिलेगा.