ETV Bharat / state

मसूरी में 40 साल बाद हिमालयन राइडर कार रैली का हुआ आयोजन, विदेशी राइडर्स ने भी किया प्रतिभाग - Heritage Himalayan Car Rally

हिमालयन राइडर कार रैली (Himalayan Rider Car Rally in Mussoorie) को मशहूर लेखक गणेश सैली, सवॉय होटल के मालिक केके काया ने हरी झंडी दिखाई. ये रैली मसूरी से दिल्ली रवाना हुई. 40 साल बाद हिमालयन राइडर कार रैली का आयोजन हो रहा है.

Etv Bharat
मसूरी में हिमालयन राइडर कार रैली का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:29 PM IST

मसूरी: रविवार को मसूरी में हिमालयन राइडर कार रैली (Himalayan Rider Car Rally organized in Mussoorie) का आयोजन किया गया. होटल सवॉय में मिलिट्री बैंड के साथ होटल प्रबंधन ने कार रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों का पारंपरिक वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. जिसके बाद हिमालयन राइडर कार रैली को मशहूर लेखक गणेश सैली, सवॉय होटल के मालिक केके काया ने मसूरी से दिल्ली के लिये फ्लैग ऑफ किया.

हिमालयन राइडर कार रैली के आयोजक राजन सयाल (Rajan Sayal organizer Himalayan Rider Car Rally) ने बताया कि कीनिया के जयंत शाह जिनका 2021 में कोविड के कारण निधन हो गया था. वह जयंत शाह हिमालयन राइडर के 1982 से 1985 तक के विजेता रहे. कमेटी ने उनकी याद में हिमालयन राइडर 2022 का आयोजन किया है. जिसका शुभारंभ जयंत शाह के परिवार के सदस्यों ने किया. वह 1982 में आयोजित पहली हिमालय राइडर रैली के रूट पर अन्य राइडर्स के साथ जयंत शाह के परिजन भी शामिल हुए.

मसूरी में हिमालयन राइडर कार रैली का हुआ आयोजन

ऐसे में उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य, हिमालय श्रृंखला और स्वच्छ वतावरण को देखकर कर सारे राइडर्स काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा कि 40 साल बाद आयोजित हिमालयन राइडर रैली में भारत देश के साथ दुनिया के विभिन्न देशों के राइडर्स ने प्रतिभाग किया. ये उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छे संकेत हैं. उन्होंने उत्तराखंड की बेहतर सड़कों के लिये राज्य सरकार की सहराना की. उन्होंने वेलकम होटल द सवॉय मसूरी के प्रबंधन समिति को द्वारा हिमालयन राइडर की बेहतर मेजबानी करने के लिये बधाई दी.

पढे़ं- The Savoy: क्वीन मैरी से लेकर इंदिरा गांधी तक रह चुकी हैं विजिटर्स

मशहूर लेखक गणेश सैली (Famous author Ganesh Saili) और एक्टर सतीश शर्मा ने कहा हिमालयन राइडर कार रैली जैसे आयोजनों से प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. हिमालयन राइडर कार रैली उत्तराखंड के कई जगहों से होते हुए अपने गंतव्य तक जाती है. जिससे उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जिसका आंनद देश विदेश के लोग लेने के लिये यहां पहुंचते हैं.

पढे़ं- लंदन के होटल की तर्ज पर बना था मसूरी का ये फेमस होटल, रखता है अपनी अलग पहचान

वेलकम होटल द सवॉय के मालिक केके काया ने कहा कि द सवॉय के लिए हिमालयन कार रैली होस्ट करना बड़े सौभाग्य की बात है. 40 साल के बाद हिमालयन राइडर कार रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा द सवॉय की हेरिटेज बिल्डिंग को संरक्षित किया गया है. वे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और व्यंजनों को यहां परोसते हैं.

पढे़ं- The Mussoorie Murders किताब का विमोचन टला, सवॉय होटल की आपत्ति पर प्रकाशन का फैसला

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि हिमालय राइडर कार रैली से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. जिससे प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है.

मसूरी: रविवार को मसूरी में हिमालयन राइडर कार रैली (Himalayan Rider Car Rally organized in Mussoorie) का आयोजन किया गया. होटल सवॉय में मिलिट्री बैंड के साथ होटल प्रबंधन ने कार रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों का पारंपरिक वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. जिसके बाद हिमालयन राइडर कार रैली को मशहूर लेखक गणेश सैली, सवॉय होटल के मालिक केके काया ने मसूरी से दिल्ली के लिये फ्लैग ऑफ किया.

हिमालयन राइडर कार रैली के आयोजक राजन सयाल (Rajan Sayal organizer Himalayan Rider Car Rally) ने बताया कि कीनिया के जयंत शाह जिनका 2021 में कोविड के कारण निधन हो गया था. वह जयंत शाह हिमालयन राइडर के 1982 से 1985 तक के विजेता रहे. कमेटी ने उनकी याद में हिमालयन राइडर 2022 का आयोजन किया है. जिसका शुभारंभ जयंत शाह के परिवार के सदस्यों ने किया. वह 1982 में आयोजित पहली हिमालय राइडर रैली के रूट पर अन्य राइडर्स के साथ जयंत शाह के परिजन भी शामिल हुए.

मसूरी में हिमालयन राइडर कार रैली का हुआ आयोजन

ऐसे में उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य, हिमालय श्रृंखला और स्वच्छ वतावरण को देखकर कर सारे राइडर्स काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा कि 40 साल बाद आयोजित हिमालयन राइडर रैली में भारत देश के साथ दुनिया के विभिन्न देशों के राइडर्स ने प्रतिभाग किया. ये उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छे संकेत हैं. उन्होंने उत्तराखंड की बेहतर सड़कों के लिये राज्य सरकार की सहराना की. उन्होंने वेलकम होटल द सवॉय मसूरी के प्रबंधन समिति को द्वारा हिमालयन राइडर की बेहतर मेजबानी करने के लिये बधाई दी.

पढे़ं- The Savoy: क्वीन मैरी से लेकर इंदिरा गांधी तक रह चुकी हैं विजिटर्स

मशहूर लेखक गणेश सैली (Famous author Ganesh Saili) और एक्टर सतीश शर्मा ने कहा हिमालयन राइडर कार रैली जैसे आयोजनों से प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. हिमालयन राइडर कार रैली उत्तराखंड के कई जगहों से होते हुए अपने गंतव्य तक जाती है. जिससे उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जिसका आंनद देश विदेश के लोग लेने के लिये यहां पहुंचते हैं.

पढे़ं- लंदन के होटल की तर्ज पर बना था मसूरी का ये फेमस होटल, रखता है अपनी अलग पहचान

वेलकम होटल द सवॉय के मालिक केके काया ने कहा कि द सवॉय के लिए हिमालयन कार रैली होस्ट करना बड़े सौभाग्य की बात है. 40 साल के बाद हिमालयन राइडर कार रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा द सवॉय की हेरिटेज बिल्डिंग को संरक्षित किया गया है. वे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और व्यंजनों को यहां परोसते हैं.

पढे़ं- The Mussoorie Murders किताब का विमोचन टला, सवॉय होटल की आपत्ति पर प्रकाशन का फैसला

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि हिमालय राइडर कार रैली से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. जिससे प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.