देहरादून: भारत सरकार के1 सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के संशोधन के बाद पुलिस टीम ने सड़क पर भारी भरकम जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. ऐसे में इससे बचने के लिए जहां एक तरफ लोग अपने वाहनों की प्रदूषण जांच, बीमा इत्यादि कराने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों बाजारों में हेलमेट की मांग भी काफी बढ़ गई है.
मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के तहत अब हेलमेट न पहनने पर 100 रुपए की जगह 1000 तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा अन्य जुर्माने में भी बढ़ोत्तरी की गई है. अब वे लोग भी हेलमेट खरीदने दुकानों का रुख कर रहे हैं, जो अब तक हेलमेट को बोझ समझते थे.
पढ़ेंः मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में कल थमेंगे कमर्शियल वाहनों के पहिये, सुबह से शाम तक न करें सफर
हेलमेट की डिमांड को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून के कुछ स्थानीय व्यापारियों से बात की. उन्होंने बताया कि बीते 10 दिनों में हेलमेट की डिमांड में लगभग 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ज्यादातर लोग आईएसआई प्रमाणित हेलमेट खरीद रहे हैं. जिसकी कीमत बाजार में 400 रुपए से शुरू होकर 5 से 6 हजार रुपए तक है. वहीं कुछ 10 प्रतिशत ऐसे लोग भी हैं, जो चंद पैसे बचाने के लालच में लोकल कंपनी द्वारा निर्मित हेलमेट खरीद रहे हैं. उन्हें इससे मतलब नहीं कि हेलमेट ISI प्रमाणित है या नहीं. इनकी कीमत 150 रुपए से शुरू होकर 400 रुपए तक है.
पढ़ेंः गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा
अचानक हेलमेट की मांग बढ़ने से बाजारों में हेलमेट की कमी भी देखने को मिल रही है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक कंपनियों में डिमांड देने के बावजूद हेलमेट 15 से 20 दिन देरी से पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई बार लोगों को मजबूरन लोकल कंपनियों द्वारा निर्मित हेलमेट खरीदना पड़ रहा है.
पढ़ेंः Etv भारत की खबर का बड़ा असर, स्कूली बसों के खिलाफ चला अभियान
बहरहाल, नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ाई गई जुर्माने की राशि को देखते हुए लोगों ने हेलमेट खरीदने की शुरुआत तो कर दी है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि अभी भी कई लोग महज औपचारिकता पूरी करने या पुलिस अधिकारियों के खौफ से हेलमेट खरीद रहे हैं. जबकि आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल देश में होने वाले सड़क हादसों में से 70 फीसदी लोग हेलमेट न पहनने की वजह से अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते हैं.
अगर आपको नए मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने की दरें मालूम नहीं हैं, तो यहां देख लीजिए-
जुर्माना- पुरानी दर- नई दर
- बिना हेलमेट- 100 - 1000
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 500- 10000
- कार का इंश्योरेंस न होना- 500- 2000
- प्रदूषण जांच के कागजात न होना- 100- 10000
- बिना सीट बेल्ट- 300- 1000
- नाबालिक द्वारा कार चलाना- 500- 25000
- गलत पार्किंग- 100- 500
- ड्राइविंग के समय फोन पर बात करना- 1000- 1000