देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट बुकिंग ट्रैवल एजेंट भी कर सकेंगे. इसके लिए ट्रैवल एजेंट को पहले जीएमवीएन की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. इसके लिए आवेदक ट्रैवल एजेंसियों को रजिस्ट्रेशन के अलावा सभी तरह की औपचारिकताएं भी पूरी करनी होंगी. जिसके बाद चयनित ट्रैवल एजेंसी को ऑफिसियल वेबसाइट से जोड़कर लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
गढ़वाल मंडल विकास निगम महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने के पहले चरण में 2 एविएशन कंपनियों की हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का जिम्मा जीएमवीएन को ट्रॉयल के रूप में दिया गया था. हालांकि, अब मानसून सीजन के बाद सितंबर माह से सभी 9 एविएशन कंपनियों की टिकट बुकिंग का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम के कंधों पर है.
अब हेली टिकटों की 70 फीसदी बुकिंग जीएमवीएन के पास होगी, जिसमें ट्रैवेल एजेंसियां भी शामिल हैं. इसके बाद 20 फीसदी टिकटों की बुकिंग हेलीकॉप्टर सेवा स्थल फाटा और गुप्तकाशी के काउंटर से तत्काल बुक कराई जा सकेंगी, जबकि 10 फीसदी टिकट एविएशन कंपनी खुद बुक करेगी.
ट्रैवल एजेंट को कमीशन दर्शाना जरूरी
ट्रैवेल एजेंट द्वारा बुकिंग होने वाले टिकट पर नियम व शर्तों के अनुसार तय की गई कमीशन राशि को दर्शाना होगा. ताकि किसी प्रकार की टिकट बुकिंग में कालाबाजारी न हो.
मानसून सीजन के दौरान जुलाई और अगस्त माह में केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा सेवाएं बंद हैं. हालांकि सितंबर माह से केदारनाथ धाम की हेली सेवा गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें- मुख्य सचिव ने हिमालयन कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा, 27 जुलाई को होगा आयोजन
जीएमवीएन महाप्रबंधक बीएल राणा के मुताबिक निगम की ऑफिशल वेबसाइट पूरी तरह से तैयार है. ट्रैवल एजेंटों की औपचारिकताओं को पूरी कर वेबसाइट में उनके लॉगइन करने की व्यवस्था बनाई जाएगी. सितंबर माह से केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी.