उत्तराखंड: देवभूमि में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से दिलकश नजारा बना हुआ है, जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस सूबे में पर्यटन व्यवसाय की सेहत पर प्रभाव डाल रहा है.
गौर हो कि मार्च में भी प्रदेश में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास हो रहा है. बीते दिनों बारिश से सीमांत जनपद अल्मोडा, चंपावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. जबकि मार्च माह में पर्वतीय क्षेत्रों का मौसम सामान्य होने लगता है. वहीं बर्फबारी और ठंड के बीच इन जनपदों का नजारा बेहद मनमोहक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: सरोवर नगरी पर चढ़ा होली का रंग, विदेशी मेहमानों ने ऐसे उड़ाए गुलाल
वहीं धूप जब बर्फ से लकदक पर्वतमालाओं पर पड़ रही है मानों ऐसा लग रहा है चारों दिशा में चांदी की चादर बिछ गई हो. भले ही बर्फबारी से पर्वतीय अंचलों में खुशनुमा मौसम बना हो, लेकिन कोरोना से सैलानी की आमद पर इसका असर दिख रहा है. जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे से रौनक गायब है.