ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिखने लगा मानसून का रौद्र रूप, कुमाऊं में भारी बारिश से 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त - dehradun latest news

प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं प्रशासन ने लोगों को उफनते नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 7:22 AM IST

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिख रहे हैं. जिसको रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं प्रदेश में लगातार बारिश होने से कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए हैं. वहीं भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जनपद में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही उत्तरकाशी और देहरादून में भी सोमवार यानी 10 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

uttarakhand
भारी बारिश से नदी नाले उफार पर

देहरादून मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं उत्तरकाशी में भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे दो स्थानों पर बाधित हो गया है. बंदरकोट में भारी मलबा आने से मार्ग बंद है. उजेली में हाईवे पर एक पेड़ गिर गया, जिसे हटाने का कार्य जारी है. वहीं यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कांवड़ यात्री फंसे हुए हैं. वहीं बीते दिन हिमाचल परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई. इस दौरान भयावह तस्वीर सामने आई, किसी तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई.

uttarakhand
भारी बारिश से मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग हो रहे बाधित
पढ़ें-देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री

वहीं कुमाऊं मंडल में कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते मलबा आने से कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है.भूस्खलन व मलबा आने से कुमाऊं मंडल में 64 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते कई गांव के संपर्क जिला मुख्यालय से भी कट गया है. पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन की टीम सड़कों को सुचारू करने में जुटी हुई है. बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में चार मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलाधिकारियों से युद्धस्तर पर सड़कों को खोलने तथा आपदा से हुए नुकसान की क्षति का आकलन कर प्रभावितों को मदद देने के निर्देश दिए हैं.

uttarakhand
देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस

भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 राज्य मार्ग, एक बॉर्डर मार्ग, एक जिला मार्ग, जबकि 54 ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. नैनीताल में 15 सड़कों पर यातायात बंद है, इसमें ग्रामीण मार्ग 11, राज्य मार्ग तीन व जिला मार्ग एक है. अल्मोड़ा में 15 ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जबकि पिथौरागढ़ में दस ग्रामीण मार्ग सहित एक बार्डर मार्ग बंद है. बागेश्वर में एक ग्रामीण मार्ग बंद है, जबकि चंपावत में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 4 राज्य मार्ग, जबकि ग्रामीण 12 मार्ग पूरी तरह से बंद हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-नैनीताल समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि 24 घंटे के भीतर कुमाऊं में आपदा से 2 लोगों की जान गई है. जहां काशीपुर में एक मकान गिरने से एक परिवार के 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है. इसके अलावा बारिश से धारचूला का एक गांव विद्युत आपूर्ति से भी प्रभावित हुई है, जिसको सुचारू करने का काम किया जा रहा है. जबकि चार मकानों को बारिश से आंशिक क्षति पहुंची है.

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिख रहे हैं. जिसको रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं प्रदेश में लगातार बारिश होने से कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए हैं. वहीं भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जनपद में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही उत्तरकाशी और देहरादून में भी सोमवार यानी 10 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

uttarakhand
भारी बारिश से नदी नाले उफार पर

देहरादून मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं उत्तरकाशी में भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे दो स्थानों पर बाधित हो गया है. बंदरकोट में भारी मलबा आने से मार्ग बंद है. उजेली में हाईवे पर एक पेड़ गिर गया, जिसे हटाने का कार्य जारी है. वहीं यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कांवड़ यात्री फंसे हुए हैं. वहीं बीते दिन हिमाचल परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई. इस दौरान भयावह तस्वीर सामने आई, किसी तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई.

uttarakhand
भारी बारिश से मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग हो रहे बाधित
पढ़ें-देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री

वहीं कुमाऊं मंडल में कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते मलबा आने से कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है.भूस्खलन व मलबा आने से कुमाऊं मंडल में 64 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते कई गांव के संपर्क जिला मुख्यालय से भी कट गया है. पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन की टीम सड़कों को सुचारू करने में जुटी हुई है. बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में चार मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलाधिकारियों से युद्धस्तर पर सड़कों को खोलने तथा आपदा से हुए नुकसान की क्षति का आकलन कर प्रभावितों को मदद देने के निर्देश दिए हैं.

uttarakhand
देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस

भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 राज्य मार्ग, एक बॉर्डर मार्ग, एक जिला मार्ग, जबकि 54 ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. नैनीताल में 15 सड़कों पर यातायात बंद है, इसमें ग्रामीण मार्ग 11, राज्य मार्ग तीन व जिला मार्ग एक है. अल्मोड़ा में 15 ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जबकि पिथौरागढ़ में दस ग्रामीण मार्ग सहित एक बार्डर मार्ग बंद है. बागेश्वर में एक ग्रामीण मार्ग बंद है, जबकि चंपावत में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 4 राज्य मार्ग, जबकि ग्रामीण 12 मार्ग पूरी तरह से बंद हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-नैनीताल समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि 24 घंटे के भीतर कुमाऊं में आपदा से 2 लोगों की जान गई है. जहां काशीपुर में एक मकान गिरने से एक परिवार के 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है. इसके अलावा बारिश से धारचूला का एक गांव विद्युत आपूर्ति से भी प्रभावित हुई है, जिसको सुचारू करने का काम किया जा रहा है. जबकि चार मकानों को बारिश से आंशिक क्षति पहुंची है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.