देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में गुरुवार को बारिश ने दस्तक दे दी है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. केदारनाथ, हर्षिल और चकराता जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक फीट तक बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट हुई है. वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिए आग और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 12 दिसंबर : दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का एलान
गौर हो कि मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर तक जहां मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे. वहीं 2200 फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश से गेहूं की खेती अनुकूल मानी जा रही है.
संतरा, मौसमी, कीनू जैसे फलों के लिए बर्फबारी लाभकारी माना जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 दिसंबर तक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों के लिए पर्वतीय इलाके दर्शनीय रूप में बेहतर होंगे.