देहरादून: नगर में शुक्रवार को पूरे दिन तेज बारिश हुई. जिसके चलते शहर की कई मुख्य सड़कों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही जल भराव की स्थिति ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
बता दें कि तेज बारिश के तांडव से शहर के कई हिस्सों में दोपहिया वाहन बहने लगे, जिन्हें बचाने के लिए लोगों को जुझना पड़ा. साथ ही कई जगह जल भराव देखने को मिला, जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. वहीं जलभराव से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले 12 घंटों में एक बार फिर देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में जिलाधिकारी एस. रविशंकर ने 27 जुलाई को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़े: अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में जमकर होगी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
गौरतलब है कि जिस तरह से अचानक हुई तेज बारिश से राजधानी की कई सड़कों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इससे नगर निगम प्रशासन के साथ ही पूरी सरकारी मशीनरी की पोल खुल गई है. बरसात से पहले हमेशा नालों की सफाई के दावे किए जाते हैं. लेकिन हकीकत में नालों की सफाई कितनी की जाती है, ये पूरी तस्वीर बारिश ने साफ कर दी है.