मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को मौसम पल-पल बदलता नजर आया. शहर में सुबह हल्की धूप, तो दिन में बूंदाबांदी और दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके बाद शहर ओलों की सफेद चादर से ढक गया.
मसूरी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला. सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर 1 बजे के करीब आसमान में बादल छा गए. दिन में 3 बजे के बाद फिर से हल्की धूप खिलने के बाद शाम 6 बजे करीब मौसम बदल गया. शाम को आसमान में काले बादल छाने के साथ ही मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ही जमकर ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं. जिससे ठंड बढ़ गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 3998 नए संक्रमित, 19 मरीजों की मौत
बता दें मसूरी में पिछले चार दिन से मौसम लगातार बिगड़ रहा है. शहर के ऊंचाई वाले स्थान लालटिब्बा, चार दुकान क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई. लालटिब्बा क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर ओले पड़े हैं. मसूरी शहर के लालटिब्बा क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई. पर्यटन नगरी धनौल्टी में ओलावृष्टि हुई है.