ETV Bharat / state

मरीजों से बदसलूकी करना नशेड़ी डॉक्टर को पड़ा भारी, सस्पेंड - डॉक्टर को मरीजों से बदसलुकी करना पड़ा भारी

नशे की हालत में मरीज और तीमारदारों से बदसलूकी करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली के चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार को स्वास्थ्य सचिव ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज और तीमारदारों से बदसलूकी किया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है.

Etv Bharat
स्वास्थ्य सचिव ने किया डॉ शिवकुमार को निलंबित
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:13 PM IST

मरीजों से बदसलूकी करना नशेड़ी डॉक्टर सस्पेंड.

देहरादून/पौड़ी: पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में नशे की हालत में चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार ने मरीजों और तीमारदार से बदसलूकी किया था. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार निलंबित कर दिया.

सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी पर आरोप है कि वह 19 दिसंबर को उन्होंने नशे की हालत में मरीजों और तीमारदारों से बदसलूकी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Health secretary suspended chc satpuli doctor
स्वास्थ्य सचिव ने किया डॉ शिवकुमार को निलंबित.
पढ़ें- टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर बैठक, 12 गांवों ने की जमीन देने की पेशकश

बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही और उनके द्वारा मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले से सामने आया (Drunk video of doctor) है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में डॉक्टर नशे में मरीज का इलाज करते हुए दिख रहा है. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉक्टर से हार्ट पेशेंट का इलाज करने की बात कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर मरीजों को बिना देखे ही रेफर की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं जब तीमारदार ने डॉक्टर से कहा कि वे सतपुली के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इसकी शिकायत करेंगे तो, डॉक्टर वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि सतपाल महाराज यहां आकर इलाज थोड़ी ही नहीं करेंगे. मरीज का इलाज तो उन्हें ही करना है.

मरीजों से बदसलूकी करना नशेड़ी डॉक्टर सस्पेंड.

देहरादून/पौड़ी: पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में नशे की हालत में चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार ने मरीजों और तीमारदार से बदसलूकी किया था. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार निलंबित कर दिया.

सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी पर आरोप है कि वह 19 दिसंबर को उन्होंने नशे की हालत में मरीजों और तीमारदारों से बदसलूकी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Health secretary suspended chc satpuli doctor
स्वास्थ्य सचिव ने किया डॉ शिवकुमार को निलंबित.
पढ़ें- टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर बैठक, 12 गांवों ने की जमीन देने की पेशकश

बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही और उनके द्वारा मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले से सामने आया (Drunk video of doctor) है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में डॉक्टर नशे में मरीज का इलाज करते हुए दिख रहा है. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉक्टर से हार्ट पेशेंट का इलाज करने की बात कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर मरीजों को बिना देखे ही रेफर की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं जब तीमारदार ने डॉक्टर से कहा कि वे सतपुली के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इसकी शिकायत करेंगे तो, डॉक्टर वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि सतपाल महाराज यहां आकर इलाज थोड़ी ही नहीं करेंगे. मरीज का इलाज तो उन्हें ही करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.