ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर एक्शन मोड में स्वास्थ्य विभाग, मरीजों के लिए डेवलप किया जाएगा कॉल सेंटर - public awareness campaign about corona in uttarakhand

प्रदेश में कोरोना के लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग इसके लिए एक कॉल सेंटर तैयार कर रहा है. इसके अलावा आज चमोली के लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के कार्यालय में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

health-department-to-develop-call-center-with-corona-patients-counseling
कोरोना को लेकर एक्शन मोड में स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:16 PM IST

देहरादून/मसूरी/चमोली/पिथौरागढ़: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 677 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की क्या स्थिति रही आइये जानते हैं.

कॉल सेंटर डेवेलप करेगा स्वास्थ्य विभाग

प्रदेशभर में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोरोना को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. हालांकि इन दिनों प्रदेश के मामलों में काफी कमी आई है. बावजूद इसके जांच का दायरा बढ़ाने के लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि जो कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं उनकी भी काउंसलिंग की जा रही है. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं. इसके लिए जल्द ही एक कॉल सेंटर डेवेलप किया जाएगा.

कॉल सेंटर डेवेलप करेगा स्वास्थ्य विभाग

पढ़ें- नैनीताल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का छात्र हुआ शिकार, गंवाए ₹27 हजार

विभिन्न माध्यमों से चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर राज्य सरकार लगातार कई कदम उठा रही है. इसी के तहत सचिवालय के सभी सचिवों, प्रमुख सचिवों और अनुसचिवों को वर्चुअल माध्यम से मीटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अब राज्य सरकार जनता के बीच कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई तरह से काम कर रही है. इसके साथ ही भारत सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि राज्य के अंदर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये. जिसके तहत प्रदेश के सभी विभागों को शामिल करते हुए तमाम माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जाएगा.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

मसूरी में सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर्स
मसूरी लायंस क्लब हिल्स ने मसूरी आरएन भार्गव इंटर कॉलेज के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजित किया. जिसमें लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान समाज के लिए बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर लॉक डाउन के दौरान बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान गौरव गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान सभी लोग घरों में सुरक्षा की दृष्टि से घर मह कैद थे, तब फ्रंटलाइन में आकर डॉक्टर, स्वच्छताकर्मी, पत्रकार और पुलिस ने जो सेवा की वो काबिले तारीफ है.

मसूरी में सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर्स

पढ़ें- उत्तराखंड को जल्द मिलेगा अपना पहला ई-वेस्ट स्टूडियो, ये होगी खासियत

कर्णप्रयाग पीडब्लूडी कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, आज चमोली जनपद स्थित लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के कार्यालय में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अधिशासी अभियंता ने कार्यालय को 2 दिनों तक बंद करने के आदेश दिए हैं. कार्यालय बंद होने के बाद से परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सैम्पलिंग की.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

तहसील में भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नगर पालिका द्वारा कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा कर्णप्रयाग तहसील में भी दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा तहसील परिसर को भी 2 सेक्शनों में बंद करने के आदेश दिए गये हैं. इसके साथ ही तहसील के सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई है.

बंद कलेक्ट्रेट परिसर को खोला गया

पिथौरागढ़ में बीते बुधवार से बंद कलेक्ट्रेट परिसर को खोल दिया गया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम सदर तुषार सैनी और कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट को बंद किया गया था. सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर फिर से खुल गया है. कलेक्ट्रेट खुलते ही फरियादी भी सरकारी कामकाजों के लिए यहां पहुंचने लगे हैं. प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने शोपियां में तीन आतंकियों को किया ढेर

बता दें कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आम लोगों के साथ ही कई अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अभी तक जिले में कुल 798 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 711 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 85 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

धनौल्टी में 18 लोगों का चालान

पर्यटन नगरी धनौल्टी में पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों का चालान किया. इसके साथ ही पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की. चौकी इंचार्ज धनौल्टी द्वारा सभी व्यापारियों को मास्क पहनने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का पालन करने की अपील की गई.

देहरादून/मसूरी/चमोली/पिथौरागढ़: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 677 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की क्या स्थिति रही आइये जानते हैं.

कॉल सेंटर डेवेलप करेगा स्वास्थ्य विभाग

प्रदेशभर में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोरोना को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. हालांकि इन दिनों प्रदेश के मामलों में काफी कमी आई है. बावजूद इसके जांच का दायरा बढ़ाने के लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि जो कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं उनकी भी काउंसलिंग की जा रही है. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं. इसके लिए जल्द ही एक कॉल सेंटर डेवेलप किया जाएगा.

कॉल सेंटर डेवेलप करेगा स्वास्थ्य विभाग

पढ़ें- नैनीताल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का छात्र हुआ शिकार, गंवाए ₹27 हजार

विभिन्न माध्यमों से चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर राज्य सरकार लगातार कई कदम उठा रही है. इसी के तहत सचिवालय के सभी सचिवों, प्रमुख सचिवों और अनुसचिवों को वर्चुअल माध्यम से मीटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अब राज्य सरकार जनता के बीच कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई तरह से काम कर रही है. इसके साथ ही भारत सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि राज्य के अंदर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये. जिसके तहत प्रदेश के सभी विभागों को शामिल करते हुए तमाम माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जाएगा.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

मसूरी में सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर्स
मसूरी लायंस क्लब हिल्स ने मसूरी आरएन भार्गव इंटर कॉलेज के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजित किया. जिसमें लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान समाज के लिए बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर लॉक डाउन के दौरान बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान गौरव गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान सभी लोग घरों में सुरक्षा की दृष्टि से घर मह कैद थे, तब फ्रंटलाइन में आकर डॉक्टर, स्वच्छताकर्मी, पत्रकार और पुलिस ने जो सेवा की वो काबिले तारीफ है.

मसूरी में सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर्स

पढ़ें- उत्तराखंड को जल्द मिलेगा अपना पहला ई-वेस्ट स्टूडियो, ये होगी खासियत

कर्णप्रयाग पीडब्लूडी कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, आज चमोली जनपद स्थित लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के कार्यालय में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अधिशासी अभियंता ने कार्यालय को 2 दिनों तक बंद करने के आदेश दिए हैं. कार्यालय बंद होने के बाद से परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सैम्पलिंग की.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

तहसील में भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नगर पालिका द्वारा कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा कर्णप्रयाग तहसील में भी दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा तहसील परिसर को भी 2 सेक्शनों में बंद करने के आदेश दिए गये हैं. इसके साथ ही तहसील के सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई है.

बंद कलेक्ट्रेट परिसर को खोला गया

पिथौरागढ़ में बीते बुधवार से बंद कलेक्ट्रेट परिसर को खोल दिया गया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम सदर तुषार सैनी और कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट को बंद किया गया था. सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर फिर से खुल गया है. कलेक्ट्रेट खुलते ही फरियादी भी सरकारी कामकाजों के लिए यहां पहुंचने लगे हैं. प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने शोपियां में तीन आतंकियों को किया ढेर

बता दें कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आम लोगों के साथ ही कई अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अभी तक जिले में कुल 798 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 711 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 85 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

धनौल्टी में 18 लोगों का चालान

पर्यटन नगरी धनौल्टी में पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों का चालान किया. इसके साथ ही पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की. चौकी इंचार्ज धनौल्टी द्वारा सभी व्यापारियों को मास्क पहनने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का पालन करने की अपील की गई.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.