देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्यादा चुनौती स्वास्थ्य विभाग के लिए दिखाई दे रही है. राज्य में संक्रमण की यह दूसरी लहर है. लिहाजा एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने सभी हेल्थ केयर वर्करों को एक्टिव कर दिया है. मरीजों की बढ़ती संख्या के लिहाज से व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है.
तीरथ सिंह रावत सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही है. खास बात यह है कि देश भर की तरह उत्तराखंड में भी संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. लिहाजा लगातार कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के लिहाज से अस्पतालों में व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि जिस तरह से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि चुनौतियां आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं. इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय अपने स्तर पर सुविधाओं को जुटाने में लगा हुआ है. स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चुनौतियां बेहद ज्यादा हैं. इन चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास भी पूरे किए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को भी जागरूक होकर स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए सहयोग करना चाहिए.