देहरादूनः दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य संरक्षक के रूप में बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी को मनोनीत किया है. इस दौरान व्यापारियों ने एक सभा आयोजित करते हुए व्यापारी आयोग बनाने की मांग भी उठाई है.
वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने मांग उठाते हुए कहा कि सरकार को व्यापारी वर्ग को भी बीमा के दायरे में लाना चाहिए. वहीं, मनोनीत किए गए मुख्य संरक्षक हरीश विरमानी ने स्मार्ट सिटी के बेतरतीब चल रहे कार्यों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों से व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि पूरे पलटन बाजार में नई टाइलें लगाई गई थी, लेकिन कुछ ही दिन में टाइलें टूटने लगी हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से पलटन बाजार में लगातार की जा रही तोड़फोड़ से व्यापारी वर्ग खासे नाराज हैं. इसके विरोध में व्यापारी संघर्ष करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड उच्च स्तरीय समिति ने CM धामी को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल लगातार सरकार से व्यापारी आयोग बनाने की मांग करता रहा है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ऐसे में व्यापारी जल्द ही संघर्ष का बिगुल फूंकने जा रहे हैं.
सरकार से नाराज व्यापारियों का कहना है कि यह वर्ग रोजगार देने के साथ ही जीएसटी, वेट और कारोबार भी दे रहा है. लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. यहां तक कि हमारी बात विधानसभा तक पहुंचाने के लिए उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है. ऐसे में व्यापारी अपनी मांगों को लेकर अब ज्ञापन नहीं सौंपेंगे बल्कि सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.