ETV Bharat / state

आज बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत, धरने में डटे युवाओं को दिया समर्थन - उत्तराखंड में बेरोजगारी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे. इससे पहले सोमवार को हरीश रावत ने एकता विहार पहुंकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया और सरकार से धरना स्थल पर व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया.

Harish Rawat Protest
नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 6:22 AM IST

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को मंडुवा पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी के माध्यम से हरीश रावत ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया. इसके बाद हरीश रावत एकता विहार स्थित धरना स्थल पहुंचे और वहां कई दिनों से धरनारत आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराया. वहीं, हरीश रावत ने मंगलवार को यानी आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है.

एकता विहार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से धरना स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया, ताकि अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए आंदोलनकारियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग ने 2021 में कनिष्ठ अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों का अध्य्याचन किया था. इसी क्रम में लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए भर्ती जारी कर दी गई, लेकिन सिविल के 251 पदों के लिए विज्ञप्ति अभी जारी नहीं की गई है.

उन्होंने सीएम धामी से मांग करते हुए कहा कि 251 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर आकर उनसे भर्ती का वादा करते हैं और यह बच्चे अपना अनशन तोड़ देते हैं, लेकिन इन्हें अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. यहां न टॉयलेट, बिजली और न ही पानी की व्यवस्थाएं हैं. हरीश रावत का कहना है कि इनसे हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज ये राज्य की सेवाओं को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन सरकार इनको मानवीय दृष्टिकोण से ट्रीट नहीं कर रही है.

हरीश रावत नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगेः बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज नंगे पांव पदयात्रा (Harish Rawat will take out barefoot walk) निकालने का ऐलान भी किया है. पूर्व सीएम हरीश रावत के मुताबिक, दोपहर 3 बजे के बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा से इस यात्रा को शुरू करेंगे और स्वर्गीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक नंगे पांव पैदल चलकर इस यात्रा का समापन करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य की वर्तमान स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसलिए बेरोजगारों की हितों को देखते हुए उन्होंने नंगे पांव पैदल चलने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी, राजधानी देहरादून में ही खड़ी है बेरोजगारों की 'फौज'

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को मंडुवा पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी के माध्यम से हरीश रावत ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया. इसके बाद हरीश रावत एकता विहार स्थित धरना स्थल पहुंचे और वहां कई दिनों से धरनारत आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराया. वहीं, हरीश रावत ने मंगलवार को यानी आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है.

एकता विहार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से धरना स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया, ताकि अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए आंदोलनकारियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग ने 2021 में कनिष्ठ अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों का अध्य्याचन किया था. इसी क्रम में लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए भर्ती जारी कर दी गई, लेकिन सिविल के 251 पदों के लिए विज्ञप्ति अभी जारी नहीं की गई है.

उन्होंने सीएम धामी से मांग करते हुए कहा कि 251 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर आकर उनसे भर्ती का वादा करते हैं और यह बच्चे अपना अनशन तोड़ देते हैं, लेकिन इन्हें अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. यहां न टॉयलेट, बिजली और न ही पानी की व्यवस्थाएं हैं. हरीश रावत का कहना है कि इनसे हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज ये राज्य की सेवाओं को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन सरकार इनको मानवीय दृष्टिकोण से ट्रीट नहीं कर रही है.

हरीश रावत नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगेः बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज नंगे पांव पदयात्रा (Harish Rawat will take out barefoot walk) निकालने का ऐलान भी किया है. पूर्व सीएम हरीश रावत के मुताबिक, दोपहर 3 बजे के बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा से इस यात्रा को शुरू करेंगे और स्वर्गीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक नंगे पांव पैदल चलकर इस यात्रा का समापन करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य की वर्तमान स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसलिए बेरोजगारों की हितों को देखते हुए उन्होंने नंगे पांव पैदल चलने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी, राजधानी देहरादून में ही खड़ी है बेरोजगारों की 'फौज'

Last Updated : Jan 3, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.