देहरादूनः कांग्रेस में लगातार चल रही गुटबाजी और खींचतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि मुझसे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. वे कहीं भी और किसी की राह में नहीं, बल्कि राह बनाने के लिए उनकी मदद लेना चाहते हैं. वह चाहे कोई भी व्यक्ति हो तो वो उनके साथ खड़े हैं.
-
उस समय आयें। जब #कांग्रेस का कार्यकर्ता खेत तैयार कर देगा, तो फिर उसकी खेत की रखवाली के लिये तो #हरीश_रावत को खड़ा होना ही पड़ेगा। मेरे उन दोस्तों ने कहा कि भई सब लेना चाहते हैं, तुमसे डर रहे हैं। मैं कहना चाहता हॅू, मुझसे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उस समय आयें। जब #कांग्रेस का कार्यकर्ता खेत तैयार कर देगा, तो फिर उसकी खेत की रखवाली के लिये तो #हरीश_रावत को खड़ा होना ही पड़ेगा। मेरे उन दोस्तों ने कहा कि भई सब लेना चाहते हैं, तुमसे डर रहे हैं। मैं कहना चाहता हॅू, मुझसे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020उस समय आयें। जब #कांग्रेस का कार्यकर्ता खेत तैयार कर देगा, तो फिर उसकी खेत की रखवाली के लिये तो #हरीश_रावत को खड़ा होना ही पड़ेगा। मेरे उन दोस्तों ने कहा कि भई सब लेना चाहते हैं, तुमसे डर रहे हैं। मैं कहना चाहता हॅू, मुझसे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020
पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके एक दो दोस्तों ने उनसे सवाल किया है कि मैं कुछ लोगों को पार्टी के अंदर क्यों नहीं आने देना चाह रहा हूं. जो दूसरी तरफ बेचैन हैं. उनका कहना है कि वे किसी को अंदर आने की राह में खड़े नहीं हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें गाली देकर आना चाहिए तो ऐसे में जल्द आएं.
-
मैं कहीं भी, किसी की राह में नहीं, बल्कि जो राह बनाने के लिये मेरी मदद लेना चाहते हैं, कोई भी व्यक्ति हो, तो मैं उनके साथ खड़ा होने के लिये उत्सुक हॅू।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं कहीं भी, किसी की राह में नहीं, बल्कि जो राह बनाने के लिये मेरी मदद लेना चाहते हैं, कोई भी व्यक्ति हो, तो मैं उनके साथ खड़ा होने के लिये उत्सुक हॅू।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020मैं कहीं भी, किसी की राह में नहीं, बल्कि जो राह बनाने के लिये मेरी मदद लेना चाहते हैं, कोई भी व्यक्ति हो, तो मैं उनके साथ खड़ा होने के लिये उत्सुक हॅू।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 23, 2020
ये भी पढ़ेंः राजेंद्र सिंह भंडारी के बचाव में उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगाया ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप
ऐसे समय में हम कमजोर हैं तो उन्हें आना चाहिए. वे किसी का रास्ता नहीं रोक रहे हैं. हरदा ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता खेतों को तैयार कर देगा तो फिर उस खेत की रखवाली आखिर हरीश रावत को ही करनी पड़ेगी.
बहरहाल, सोशल मीडिया में लिखे गए ट्वीट से माना जा रहा है कि हरदा की संगठन से दूरी बढ़ी है. ऐसे में उनका कहना है कि यदि किसी को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वो हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे.