देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार द्वारा जारी किये गए रोजगार के आंकड़ों और गैरसैंण में किए गए खर्च पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार को ‘फेंकू’ बताते हुए सात लाख से अधिक स्थाई और अस्थाई नौकरियां दिए जाने को झूठा करार दिया है.
-
अब आप उत्तराखंड के फैंकू नंबर वन हो गये हैं। आपने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के दावे से कुछ अधिक ऊंचा उछाल दिया है, बधाई।@tsrawatbjp
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब आप उत्तराखंड के फैंकू नंबर वन हो गये हैं। आपने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के दावे से कुछ अधिक ऊंचा उछाल दिया है, बधाई।@tsrawatbjp
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 3, 2021अब आप उत्तराखंड के फैंकू नंबर वन हो गये हैं। आपने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के दावे से कुछ अधिक ऊंचा उछाल दिया है, बधाई।@tsrawatbjp
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 3, 2021
हरीश रावत ने एक श्लोक के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झूठ ना बोले हैं रघुकुल जाया, प्राण जाए पर वचन ना जाये. उन्होंने कहा कि यह शाश्वत वाक्य है जो सृष्टि के अंत तक रहेगा. मगर, भाजपाई दशरथ का यह सत्य भी शाश्वत घूमता रहेगा कि उनकी सरकार ने बीते 4 वर्षों में 7 लाख से अधिक स्थाई और अस्थाई नौकरियां दी हैं, धन्य हैं आप. जिसके बाद भाजपा उत्तराखंड में फेंकू नंबर वन बन गई है.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
उन्होंने गैरसैंण में किए गए खर्च पर भी भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है. हरीश रावत ने कहा भाजपा ने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के दावे किए हैं. इस दावे को भाजपा ने कुछ अधिक ही ऊंचा उछाल दिया है, जिसकी भी वे बधाई देते हैं.