देहरादून: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत रावत लगातार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ आक्रमक हैं. कुछ दिन पूर्व उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा था कि सत्ता बचाने के लिए हरीश रावत ने तंत्र मंत्र का सहारा लिया था. ऐसे में हरीश रावत समर्थकों ने रंजीत रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समर्थकों ने रणजीत रावत की शिकायत आलाकमान से की है.
हरीश समर्थकों का कहना है कि अगर रंजीत रावत पर आलाकमान कोई कार्रवाई नहीं करता है तो ऐसे उन्हें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. हरीश रावत विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुल मोहम्मद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से फोन पर संपर्क करके उन्हें ईमेल के जरिए एक शिकायती पत्र भेजा है.
पढ़ें- रात भर धधकता रहा जंगल, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने
कार्यकर्ताओं का कहना है कि रंजीत रावत उत्तराखंड के जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के महासचिव के खिलाफ पूर्व में भी अशोभनीय टिप्पणियां कर चुके हैं. जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अनुशासन समिति से भी की गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह लगातार हरीश रावत के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं. उनके इस रवैया से हरीश समर्थकों में काफी रोष है.