ETV Bharat / state

मसूरी: कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल, बीजेपी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप - मसूरी के बंगलों की कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी के एक गांव में चौपाल लगाई. जहां उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने कहा भाजपा हर जिले में 10- 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यालय बना रही है, जबकि कांग्रेस आज तक अपना स्टेट कार्यालय तक नहीं बना पाई. भाजपा 200 करोड़ लगाकर भव्य स्टेट कार्यालय बना रही है.

harish-rawat-set-up-a-chapel-in-kandi-village-of-mussoorie-bungalows
मसूरी के बंगलों की कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:08 PM IST

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मसूरी के पास कैंपटी क्षेत्र के कांडी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने चौपाल लगाकर महिलाओं और ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के साथ उनके कार्यकाल में ग्रामीणों के लिए चलाई गई कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बात की. हरीश रावत ने पीएम मोदी की करोड़ों की सौगात पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी का चुनावी स्टंट है. यह पैकेज उसी तरीके का है जैसे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए की बात कही गई थी.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के पास कोई विजन नहीं है, जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा वह ग्रामीणों से बात करके काफी उत्साहित हैं. हरीश रावत ने कहा जो योजनाएं उनके कार्यकाल में क्रियान्वयन की गई थी उसका लाभ महिलाओं के साथ ग्रामीणों को मिल रहा है. संवाद के दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई उपयोगी सुझाव दिये गए. उन्होंने कहा महिला स्वयं सहायता समूह की बात सुनकर वह काफी उत्साहित हैं.

कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो दिन की बर्फबारी के बाद खिली धूप, पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू

हरीश रावत ने कहा अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो 5 सालों में महिला स्वयं सहायता समूह और महिला महिला दलों के जरिए महिलाओं को उद्यमिता और आर्थिक स्थिति से मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा. हरीश रावत ने कहा हमारे उत्पाद अद्भुत हैं. हमारी महिलाएं साक्षात अन्नपूर्णा हैं, अगर अन्नपूर्णा और धरती मां का समावेश सरकार कर दे तो राज्य को फूड स्टेट के रूप में विकसित किया जा सकता है. हरीश रावत ने कहा अगर उनकी सरकार आती है तो सड़क किनारे फूड सराय बनाकर महिलाओं को काम दिया जाएगा.

उन्होंने पीएम मोदी के देहरादून दौरे पर भी हमला किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक बार फिर कुछ कविताएं और कुछ जुमले छोड़ कर चले गए हैं. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो सदाचार की नीति पर चल रही है, जबकि इस समय भ्रष्टाचार की इंतहा हो चुकी है. उन्होंने कहा सभी जिलों में भाजपा के 10- 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि कांग्रेस आजतक अपना स्टेट कार्यालय तक नहीं बना पाई. भाजपा 200 करोड़ लगाकर भव्य स्टेट कार्यालय बना रही है.

पढ़ें- CM से बोले हरीश रावत- आर्य को मरवा देगी उधम सिंह नगर पुलिस, मंत्री अरविंद पांडे पर लगाए आरोप

हरीश रावत ने कहा 2022 परिवर्तन का वर्ष है. एक बार फिर प्रदेश में की जनता बदलाव लाकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. हो सकता है कि हरीश रावत को एक बार फिर प्रदेश की सेवा करने का मौका देगी. उन्होंने कहा लोकतंत्र को अगर बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ का पैकेज देकर गए हैं परंतु चुनाव के समय अन्य राज्यों को भी इसी तरह के पैकेज दिए गए हैं, परन्तु उन राज्यों को आज तक कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी का चुनावी स्टंट है. यह पैकेज उसी तरीके का है जैसे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए की बात कही गई थी.

पढ़ें- यशपाल आर्य के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आज CM आवास पर देगी धरना

हरीश रावत ने कहा प्रधानमंत्री विपक्ष पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर राफेल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले ही राफेल का घोटाला विश्व का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है.

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मसूरी के पास कैंपटी क्षेत्र के कांडी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने चौपाल लगाकर महिलाओं और ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के साथ उनके कार्यकाल में ग्रामीणों के लिए चलाई गई कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बात की. हरीश रावत ने पीएम मोदी की करोड़ों की सौगात पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी का चुनावी स्टंट है. यह पैकेज उसी तरीके का है जैसे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए की बात कही गई थी.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के पास कोई विजन नहीं है, जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा वह ग्रामीणों से बात करके काफी उत्साहित हैं. हरीश रावत ने कहा जो योजनाएं उनके कार्यकाल में क्रियान्वयन की गई थी उसका लाभ महिलाओं के साथ ग्रामीणों को मिल रहा है. संवाद के दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई उपयोगी सुझाव दिये गए. उन्होंने कहा महिला स्वयं सहायता समूह की बात सुनकर वह काफी उत्साहित हैं.

कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो दिन की बर्फबारी के बाद खिली धूप, पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू

हरीश रावत ने कहा अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो 5 सालों में महिला स्वयं सहायता समूह और महिला महिला दलों के जरिए महिलाओं को उद्यमिता और आर्थिक स्थिति से मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा. हरीश रावत ने कहा हमारे उत्पाद अद्भुत हैं. हमारी महिलाएं साक्षात अन्नपूर्णा हैं, अगर अन्नपूर्णा और धरती मां का समावेश सरकार कर दे तो राज्य को फूड स्टेट के रूप में विकसित किया जा सकता है. हरीश रावत ने कहा अगर उनकी सरकार आती है तो सड़क किनारे फूड सराय बनाकर महिलाओं को काम दिया जाएगा.

उन्होंने पीएम मोदी के देहरादून दौरे पर भी हमला किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक बार फिर कुछ कविताएं और कुछ जुमले छोड़ कर चले गए हैं. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो सदाचार की नीति पर चल रही है, जबकि इस समय भ्रष्टाचार की इंतहा हो चुकी है. उन्होंने कहा सभी जिलों में भाजपा के 10- 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि कांग्रेस आजतक अपना स्टेट कार्यालय तक नहीं बना पाई. भाजपा 200 करोड़ लगाकर भव्य स्टेट कार्यालय बना रही है.

पढ़ें- CM से बोले हरीश रावत- आर्य को मरवा देगी उधम सिंह नगर पुलिस, मंत्री अरविंद पांडे पर लगाए आरोप

हरीश रावत ने कहा 2022 परिवर्तन का वर्ष है. एक बार फिर प्रदेश में की जनता बदलाव लाकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. हो सकता है कि हरीश रावत को एक बार फिर प्रदेश की सेवा करने का मौका देगी. उन्होंने कहा लोकतंत्र को अगर बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ का पैकेज देकर गए हैं परंतु चुनाव के समय अन्य राज्यों को भी इसी तरह के पैकेज दिए गए हैं, परन्तु उन राज्यों को आज तक कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी का चुनावी स्टंट है. यह पैकेज उसी तरीके का है जैसे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए की बात कही गई थी.

पढ़ें- यशपाल आर्य के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आज CM आवास पर देगी धरना

हरीश रावत ने कहा प्रधानमंत्री विपक्ष पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर राफेल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले ही राफेल का घोटाला विश्व का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.