देहरादून: राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद प्रदेश सरकार के अल्पमत में आने को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने राजस्थान सरकार को लेकर किसी भी खतरे से इनकार किया है. साथ ही कहा कि जो कांग्रेस विधायक किसी के बहकावे में आए थे, उन्हें अपनी गलती महसूस हो गई है.
गौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट और विधायकों की नाराजगी की खबर अशोक गहलोत सरकार के लिए खतरा बन गई है. कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चाएं पिछले दिनों खूब गर्म रही. यहां तक की राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के भी दलबदल करने की चर्चाएं तेज है, लेकिन इन सब कयासों और अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सभी अटकलों को तर्कहीन बताया है.
ये भी पढ़ें: सीएम आवास पर गहलोत समर्थकों का जमघट, पायलट गुट असंतुष्ट
हरीश रावत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और जिन विधायकों को धनबल के जरिए भाजपा खरीदना चाहती थी. उनको अपनी गलती महसूस होने लगी है. हरदा ने कहा कि भाजपा नैतिक मूल्यों को भूलकर खरीद फरोख्त को बढ़ावा दे रही है.
गौरतलब है कि सचिन पायलट के बगावत के बाद राजस्थान सरकार के अल्पमत में आ जाने का खतरा बढ़ गया था, लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने 100 विधायकों की परेड कराकर बहुमत होने का दावा किया है. हालांकि सचिन पायलट भी अपने पास दो दर्जन से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने की बात कह रहे हैं. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गहलोत सरकार का फिलहाल संकट टल गया है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है.