ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा भाजपा में अंदरूनी झगड़े चल रहे हैं. जिससे राज्य को बहुत नुकसान हो रहा है. भाजपा को जनता के सवालों की कोई फिक्र नहीं है. सरकार केवल खनन और भ्रष्टाचार करने में लगी है. पद बिक रहे हैं, जो भाजपा की कलई खोल रहे हैं.
शनिवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे रोड से त्रिवेणी घाट तक निकाली जाने वाली कांग्रेस रैली में हिस्सा लिया. रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा भाजपा की अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही है. नए साल का आगमन हो गया है, जनता ने भी अपने मन को तरोताजा कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है.
पढ़ें- कालाढूंगी में BJP की विजय संकल्प यात्रा, अजय भट्ट बोले- जनता के आशीर्वाद से इस बार 60 के पा
हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने 45 टिकटों की लिस्ट बना ली है. जल्द ही नामों का खुलासा किया जाएगा. 25 टिकटों पर अभी रायशुमारी चल रही है.