देहरादून: यौन शोषण मामले में द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा. ऐसे में कांग्रेस को त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है. इस मामले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वैसे तो कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन इस मामले से बीजेपी का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने आ गया है. बीजेपी के 'बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ' अभियान की वास्तविकता लोगों के सामने आ चुकी है.
पढ़ें- यौन शोषण केस: विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि द्वाराहाट की एक महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने विधायक नेगी के खिलाफ थाने में शिकायत भी की. जबकि विधायक की पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि पीड़ित महिला ने विधायक और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए देहरादून की एसीजेएम पंचम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.
प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को विधायक नेगी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार देर शाम को विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं विधायक की पत्नी पर भी मामले को दबाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.