देहरादूनः उत्तराखंड में 2016 के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर सीबीआई जांच तेज होने के साथ ही राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. स्टिंग प्रकरण पर सीबीआई के संबंधित नेताओं को नोटिस जारी करने के बीच हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे राजनीति में एक बार फिर यह मामला सुर्खियां बटोरने लगा है.
सीबीआई ने अभी हाल ही में प्रदेश के 3 नेताओं को वॉइस सैंपल के लिए नोटिस जारी किया है. जिसके बाद 2016 का वह मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग किया गया था और इसमें विधायकों की खरीद फरोख्त की बाते कही गई थी. अभी इस मामले में वॉइस सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी बातें पोस्ट कर दी जिससे 2016 का यह पुराना मामला फिर सुर्खियों में आ गया है.
-
#संविधान के अनुसार एक राजनीतिक दल का दायित्व बताता है कि वह चुनाव लड़े, बहुमत हासिल करे और सरकार बनाए। एक #मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वो..https://t.co/cSgIM93EQk.. #CBI पालन करती है। यह कैसी विडम्बना है, इस पर आप मनन करें।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/9jIXmziYQ4
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#संविधान के अनुसार एक राजनीतिक दल का दायित्व बताता है कि वह चुनाव लड़े, बहुमत हासिल करे और सरकार बनाए। एक #मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वो..https://t.co/cSgIM93EQk.. #CBI पालन करती है। यह कैसी विडम्बना है, इस पर आप मनन करें।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/9jIXmziYQ4
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023#संविधान के अनुसार एक राजनीतिक दल का दायित्व बताता है कि वह चुनाव लड़े, बहुमत हासिल करे और सरकार बनाए। एक #मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वो..https://t.co/cSgIM93EQk.. #CBI पालन करती है। यह कैसी विडम्बना है, इस पर आप मनन करें।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/9jIXmziYQ4
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023
दरअसल, सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी किए थे. इन सभी को वॉयस सैंपल दिए जाने को लेकर नोटिस दिए गए थे. जिसका जवाब हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत मदन बिष्ट भी दे चुके हैं. अभी इस सब को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ बातें लिखकर पोस्ट कर दी.
ये भी पढ़ेंः CBI Court Notice: स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत बोले- CBI से नहीं डरते, जब बुलाएंगे हाजिर होंगे, BJP को उल्टा कर देंगे
पोस्ट पर लिखा: हरीश रावत ने 2016 की पुरानी याद ताजा करते हुए एक मुख्यमंत्री का अपने बहुमत को साबित करने को सही ठहराया और सीबीआई पर सवाल खड़े करते हुए खुद को पाक साफ बताने की कोशिश की. पोस्ट में लिखा, 'जिस व्यक्ति ने विधानसभा के पटल पर अपना बहुमत बनाए रखने का प्रयास किया, उस व्यक्ति को कर्तव्य पालन करने के लिए सीबीआई अपराधी मान रही है, और जो संविधान और लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं उनके आदेश का सीबीआई पालन कर रही है'.
-
कृपया #तथाकथित_स्टिंग के क्रम में इस अंश को भी देखें! यह छोटी सी वार्तालाप यह स्पष्ट करती है कि तथाकथित स्टिंग प्रकरण कुछ लोगों के लिए #इन्वेस्टमेंट था !! मैं इन #इन्वेस्टर्स का शिकार हूं।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/SPicYuzAMi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कृपया #तथाकथित_स्टिंग के क्रम में इस अंश को भी देखें! यह छोटी सी वार्तालाप यह स्पष्ट करती है कि तथाकथित स्टिंग प्रकरण कुछ लोगों के लिए #इन्वेस्टमेंट था !! मैं इन #इन्वेस्टर्स का शिकार हूं।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/SPicYuzAMi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023कृपया #तथाकथित_स्टिंग के क्रम में इस अंश को भी देखें! यह छोटी सी वार्तालाप यह स्पष्ट करती है कि तथाकथित स्टिंग प्रकरण कुछ लोगों के लिए #इन्वेस्टमेंट था !! मैं इन #इन्वेस्टर्स का शिकार हूं।#सत्यमेव_जयते #uttarakhand pic.twitter.com/SPicYuzAMi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 16, 2023
ट्विटर अकाउंट पर अपलोड ऑडियो: सीबीआई पर हरीश रावत की यह टिप्पणी ही महज विवाद की वजह नहीं बनी है, बल्कि हरीश रावत ने अपने सोशल अकाउंट पर एक ऑडियो भी अपलोड किया है, जिसमें निर्दलीय विधायक समेत दो लोगों की फोटो लगाकर 3 लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है. इस ऑडियो में मुख्यमंत्री को गिराने के लिए बड़ी रकम खर्च करने जैसी बातों को कहा जा रहा है.
इस ऑडियो पर हरीश रावत लिखते हैं, 'कृपया तथाकथित स्टिंग के क्रम में इस अंश को भी देखें, यह छोटी सी वार्तालाप यह स्पष्ट करती है कि तथाकथित स्टिंग प्रकरण कुछ लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट था और मैं इस इन्वेस्टर्स का शिकार हूं'. हरीश रावत ने इस ऑडियो को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डालकर फिर उन पुरानी स्टिंग से जुड़ी बातों को तरोताजा कर दिया है और इस मुद्दे पर बहस को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत स्टिंग प्रकरण पर HC में हुई सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा