देहरादून: पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में यह रंगोत्सव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी सादगी के साथ अपने परिवार के साथ मनाया. इस दौरान हरदा अपने नाती के साथ खूब मस्ती करते नजर आए. हरदा अपने नाती पर पिचकारी से पानी की बौछार करते और उसके साथ हंसी ठिठोली करते दिखे. वहीं, हरीश रावत से समस्त प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी है.
होली को देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपने परिवार के साथ सादगी से होली मनाते हुए दिखाई दिए. इस मौके पर उनकी पत्नी रेणुका बेटी अनुपमा और नाती मौजूद रहे. रंगोत्सव पर हरदा अपने परिवार के साथ जमकर होली का आनंद लेते हुए नजर आए.
पढ़ें: राज्यपाल और कार्यवाहक CM ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, धामी ने पत्नी संग किया डांस
ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने सभी को होली की बधाई दी और अबीर गुलाल के इस त्योहार पर एक दूसरे को खुशी बांटने का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सभी गिले शिकवे और दुर्भावना को मिटाकर आपस प्रेमभाव बढ़ाने का संदेश देता है. लिहाजा, सभी साथियों और शुभचिंतकों को मेरी ओर से होली की शुभकामनाएं.