देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में हुई नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से आहत होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के साथ 2 घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा. इस दौरान हरीश रावत ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही जघन्य घटनाओं पर रोष प्रकट किया.
हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकुल कॉलोनी में नाबालिग के साथ बलात्कार और उसके बाद हत्या के विरोध में उन्होंने मौन व्रत किया है. वो इस घटना के बहुत ही व्यथित हुए हैं. हरदा ने कहा कि क्रिसमस के दिन प्यार और इंसानियत के प्रतीक माने जाने वाले ईशू के जन्मदिन पर क्षमा के लिए अपने आवास पर मौन साधना की है.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनाया क्रिसमस, सांता क्लॉज बनकर बांटी टॉफी-चॉकलेट
हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने ईशू से ये प्रार्थना भी की है कि लोगों को सही रास्ता दिखाएं और मौन साधना के दौरान भटके हुए लोग रास्ते पर आएं, क्योंकि यह आप ही कर सकते हैं. इससे पहले हरीश रावत ने सांता क्लॉज के वेश में बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया और बच्चों को टॉफी और चॉकलेट वितरित की.