देहरादून: सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हरीश रावत को छोड़कर कोंग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस ने अपने जन नेता हरीश रावत की कमी को महसूस किया और प्रवक्ता ने उनके तबीयत के बारे में बताया.
सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने गंगा पंचोली को अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. तो वहीं, मंगलवार को हुए नामांकन के दौरान कांग्रेस ने अपने जन नेता हरीश रावत को की कमी महसूस की. साथ ही प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हरीश रावत की तबीयत के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र
कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि हरीश रावत की तबीयत स्थिर बनी हुई है और उनके हालात में पहले से सुधार है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत जैसे जमीन से जुड़े नेता की कमी सल्ट विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निश्चित रूप से कांग्रेस को खल रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही हरीश रावत का मन भी उनको कचोट रहा होगा.