देहरादून: प्रमोशन में आरक्षण के मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ा एतराज जताया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के प्रमोशन में आरक्षण मामले पर निर्देश आने के बाद इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस हर हाल में मामले पर अपने पक्ष को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है.
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के अधिकारों की बात कहकर ओबीसी-सामान्य वर्ग के कर्मियों को राहत दी तो राजनीतिक दलों ने भी इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी. विपक्षी नेताओं ने इसके लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया तो सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़े: बीजेपी कार्यशाला में संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को दिए गुरू मंत्र
सीएम के राहुल पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि वह त्रिवेंद्र सिंह रावत के राहुल गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हैं. जिन शब्दों का प्रयोग त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी के लिए किया है वह निंदनीय है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने अपनी मर्यादा लांघी हैं और वे त्रिवेंद्र सिंह को चुनौती देते हैं कि वह आरक्षण पर राहुल गांधी के दिए गए बयान को गैर जिम्मेदाराना साबित करके दिखाएं.