ETV Bharat / state

हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, हाईवे से कनेक्टिविटी न होने से आक्रोशित - ऋषिकेश हाईवे कनेक्टिविटी नहीं होने से ग्रामीण नाराज

हरिपुर कलां ग्राम प्रधान गीतांजलि जगमुला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरिपुर कलां स्थित फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएचआई और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:27 PM IST

ऋषिकेश: एक ओर जहां राष्ट्रीय राजमार्ग से हरिपुर कलां गांव की कनेक्टिविटी ना होने के चलते यहां की जनता पहले से ही परेशान है. वहीं, अब उनकी परेशानियां और अधिक बढ़ने जा रही हैं. क्योंकि रेलवे प्रशासन द्वारा मोतीचूर पर बने रेलवे फाटक को पूर्ण रुप से बंद करने का फरमान जारी किया है. जिसकों लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

जैसे ही रेलवे प्रशासन द्वारा यह फरमान जारी किया गया, हरिपुर कलां गांव के लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसके बाद ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरिपुर कलां स्थित फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएचआई और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे.

ग्राम प्रधान गीतांजलि ने कहा कि लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हाईवे से कनेक्टिविटी ना मिलने के कारण हरिपुर कलां गांव के करीब 40 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं.

ऋषिकेश: एक ओर जहां राष्ट्रीय राजमार्ग से हरिपुर कलां गांव की कनेक्टिविटी ना होने के चलते यहां की जनता पहले से ही परेशान है. वहीं, अब उनकी परेशानियां और अधिक बढ़ने जा रही हैं. क्योंकि रेलवे प्रशासन द्वारा मोतीचूर पर बने रेलवे फाटक को पूर्ण रुप से बंद करने का फरमान जारी किया है. जिसकों लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

जैसे ही रेलवे प्रशासन द्वारा यह फरमान जारी किया गया, हरिपुर कलां गांव के लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसके बाद ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरिपुर कलां स्थित फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएचआई और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे.

ग्राम प्रधान गीतांजलि ने कहा कि लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हाईवे से कनेक्टिविटी ना मिलने के कारण हरिपुर कलां गांव के करीब 40 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.