देहरादूनः हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. साथ ही अपने क्षेत्र से जुड़ी कई मांगें भी उनके सामने रखी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र की तमाम योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की. खासकर श्यामपुर फाटक ऋषिकेश में फ्लाईओवर का निर्माण को लेकर चर्चा की. यहां फाटक की वजह से क्षेत्र की जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सांसद निशंक ने डालूवाला-लालवाला-धनौरी मार्ग पर रिठौरा ग्रांट के करीब रतमऊ नदी पर पुल बनाए जाने की मांग भी रखी. साथ ही आईएसबीटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक बने फ्लाईओवर का डाट मंदिर तक विस्तारीकरण किए जाने का आग्रह किया.
ये भी पढे़ंः CM Dhami Met Nitin Gadkari: टिहरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी, बोले- जनवरी में शुरू होगा देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे
वहीं, इसके अलावा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लिंक रोड पर मानकपुर आदमपुर इंटर चेंज को लेकर सांसद निशंक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह करते हुए कहा कि इससे लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे. इसके अलावा उन्होंने मंगलौर ओवरब्रिज से रुड़की रेलवे फाटक ओवरब्रिज, रामपुर चुंगी रुड़की से सालियर हाईवे ब्रिज तक मोटर मार्ग को डबल लेन चौड़ीकरण करने की मांग की. मनसा देवी ऋषिकेश में फ्लाईओवर निर्माण का आवेदन भी किया.
इसके अलावा ऋषिकेश के गुमानीवाला निकट श्यामपुर पुलिस चौकी में फ्लाईओवर निर्माण के अलावा हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं और समसामयिक विषयों पर सांसद निशंक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की. इस मौके पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को थानो स्थित लेखक गांव आने का बुलावा दिया और उन्हें अपनी नवीनतम कृतियां भी भेंट की.