ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर के बाद खुशी की लौटीं खुशियां, होटल संचालक ने की मदद - Hotel director Udit Garg will help Khushi

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. देहरादून की सात साल की खुशी के लिए हरिद्वार के होटल संचालक उदित गर्ग आगे आये हैं.

haridwar-hotel-manager-udit-garg-came-forward-to-help-seven-year-old-khushi
सड़क पर सब्जी बेचने वाली खुशी को मिली सहारा
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:42 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:31 PM IST

देहरादून: बीते मंगलवार ईटीवी भारत ने 7 साल की मासूम खुशी की खबर को प्रकाशित किया था. जिसमें हमने दिखाया था कि कोरोना काल में किस तरह से खुशी अपनी जिंदगी में जद्दोजहद कर रही है. मुश्किल हालातों में परिवार का भरण-पोषण के दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए सड़कों पर दुकान लगाने वाली खुशी की मदद के लिए अब हरिद्वार के एक होटल संचालक उदित गर्ग मदद के लिए आगे आये हैं.

ईटीवी भारत की खबर के बाद खुशी की लौटीं खुशियां

हरिद्वार के होटल संचालक उदित गर्ग ने ईटीवी भारत के माध्यम से खुशी की मदद की है. उन्होंने फौरी तौर पर खुशी को 11 हजार रुपये की सहायता दी है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद करने की बात भी कही है. पैसे मिलने के बाद खुशी की मां ने उदित का धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- कोरोना ने छीनी 'खुशियां', सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर 7 साल की बच्ची

खुशी की मां ने कहा कि इन पैसों से उनकी न सिर्फ काफी हद तक मदद होगी, बल्कि अब इससे वह अपने बेटे का इलाज भी करा सकेंगी. उन्होंने बताया सब्जियां तो बिक रही हैं, लेकिन आम दिनों जितनी इनकम नहीं हो पा रही है. इसके कारण घर खर्च में परेशानियां हो रही हैं.

पढ़ें- ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

खुशी की मां ने ईटीवी भारत के माध्यम से उदित से बातचीत की. उन्होंने इस मुश्किल दौर में उनके द्वारा की गई मदद के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा इस पैसे से उनकी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी. वहीं, खुशी भी इस मदद से खुश दिखाई दी.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

बता दें बीते मंगलवार को हमने राजधानी देहरादून से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर दिखाई, जिसने हर किसी को सोचने को मजबूर कर दिया. ये कहानी देहरादून की रहने वाली सात साल की खुशी की थी. देहरादून तिलक रोड के पास खुशी एक छोटी सी चटाई पर तीन-चार तरह की सब्जियों की दुकान सजाकर रोजाना जिंदगी से जद्दोजहद करती हैं. हमने खुशी की परेशानियों, मजबूरियों पर विस्तार से बात की. जिसके बाद हमनें खुशी की जद्दोजहद की खबर प्रकाशित की. जिसका असर हुआ है. अब उस असर के रूप में खुशी को आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो गई है.

देहरादून: बीते मंगलवार ईटीवी भारत ने 7 साल की मासूम खुशी की खबर को प्रकाशित किया था. जिसमें हमने दिखाया था कि कोरोना काल में किस तरह से खुशी अपनी जिंदगी में जद्दोजहद कर रही है. मुश्किल हालातों में परिवार का भरण-पोषण के दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए सड़कों पर दुकान लगाने वाली खुशी की मदद के लिए अब हरिद्वार के एक होटल संचालक उदित गर्ग मदद के लिए आगे आये हैं.

ईटीवी भारत की खबर के बाद खुशी की लौटीं खुशियां

हरिद्वार के होटल संचालक उदित गर्ग ने ईटीवी भारत के माध्यम से खुशी की मदद की है. उन्होंने फौरी तौर पर खुशी को 11 हजार रुपये की सहायता दी है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद करने की बात भी कही है. पैसे मिलने के बाद खुशी की मां ने उदित का धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- कोरोना ने छीनी 'खुशियां', सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर 7 साल की बच्ची

खुशी की मां ने कहा कि इन पैसों से उनकी न सिर्फ काफी हद तक मदद होगी, बल्कि अब इससे वह अपने बेटे का इलाज भी करा सकेंगी. उन्होंने बताया सब्जियां तो बिक रही हैं, लेकिन आम दिनों जितनी इनकम नहीं हो पा रही है. इसके कारण घर खर्च में परेशानियां हो रही हैं.

पढ़ें- ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

खुशी की मां ने ईटीवी भारत के माध्यम से उदित से बातचीत की. उन्होंने इस मुश्किल दौर में उनके द्वारा की गई मदद के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा इस पैसे से उनकी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी. वहीं, खुशी भी इस मदद से खुश दिखाई दी.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

बता दें बीते मंगलवार को हमने राजधानी देहरादून से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर दिखाई, जिसने हर किसी को सोचने को मजबूर कर दिया. ये कहानी देहरादून की रहने वाली सात साल की खुशी की थी. देहरादून तिलक रोड के पास खुशी एक छोटी सी चटाई पर तीन-चार तरह की सब्जियों की दुकान सजाकर रोजाना जिंदगी से जद्दोजहद करती हैं. हमने खुशी की परेशानियों, मजबूरियों पर विस्तार से बात की. जिसके बाद हमनें खुशी की जद्दोजहद की खबर प्रकाशित की. जिसका असर हुआ है. अब उस असर के रूप में खुशी को आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो गई है.

Last Updated : May 19, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.