देहरादून: उत्तराखंड में नेता सत्ता की हनक दिखाते कई बार दिख जाते हैं. हरक सिंह का नाम भी ऐसे ही नेताओं में शुमार है. लेकिन, इस बार वन मंत्री हरक सिंह ने कुछ ऐसा किया है जिससे वो जनता की वाहवाही लूट रहे हैं. दरअसल, वनमंत्री हरक सिंह गुरुवार को आरटीओ कार्यालय लाइसेंस बनवाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी वीआईपी पहुंच का इस्तेमाल करने की जगह लाइन में खड़े होकर डीएल बनवाने की प्रक्रिया को पूरा किया.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आरटीओ कार्यालय की लंबी लाइन में लगने की वजह से जनता को ये संदेश गया है कि नेता भी उनमें से ही एक है. मंत्री की इस सादगी और वीआईपी कल्चर की दंबगई को खत्म करने की इस पहल की लोग काफी सरहाना कर रहे हैं. हालांकि, इससे पहले अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी लाइन में खड़े होकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था.
पढ़ें- नकली मरीज ढो रही थी 108, खेत में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
आम आदमी द्वारा चुनी गई सरकार और उसके मंत्री जब वीआईपी कल्चर छोड़कर एक आम नागरिक की तरह लाइन में लगते हैं तो जनता में संदेश जाता है कि नेता उसकी सेवा के लिए ही है. लेकिन, नेताओं का दबंग व्यवहार, सत्ता की हनक में हेकड़ी में बात करना इन सबसे जनता में गलत संदेश जाता है. इस तरह की पहल की उत्तराखंड में काफी ज्यादा जरूरत है. इससे जनता को विश्वास होगा कि सिर्फ लाल बत्ती ही नहीं बल्कि सही में VIP Culture भी जा चुका है.