ऋषिकेश/हल्द्वानी/बाजपुर/रामनगर: देशभर में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. इस मौके पर ऋषिकेश में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आवास विकास स्थित शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया.
डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि शिशु मंदिर विद्या मंदिर जैसे स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में संस्कार भी भरे जाते हैं. इतना ही नहीं इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में भी शिशु मंदिर विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
हल्द्वानी जेल में शिक्षक दिवस
हल्द्वानी जेल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कैदियों ने माला पहनाकर गुरुजनों को सम्मानित किया. कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार की देखरेख में 100 से अधिक कैदियों को जेल में ही पढ़ाया जा रहा है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जेल में रहने वाले कैदियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही पाठशाला चलाई जा रही है. जिनमें लगभग 100 कैदियों को पढ़ाया जा रहा है. और उन्हीं कैदियों ने अपने गुरुजनों के सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस: उत्तरा बहुगुणा की कहानी, जिन्होंने CM जनता दरबार में उठाई हक की आवाज
रामनगर में शिक्षकों का सम्मान
रामनगर के श्रुति संगीत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुरु वंदना के जरिए शिक्षकों का आभार जताया है. छात्रों का कहना है कि गुरु और शिष्य की परंपरा सालों से चलती आ रही है और आज गुरु वंदना गाकर हमने गुरु का आशीर्वाद लिया. क्योंकि गुरु ही ऐसा माध्यम है जो भगवान से भी ऊपर है. जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता गुरु ही दिखता है.
डीपीएस के उप प्रधानाचार्य सम्मानित
हरिद्वार में शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा उतराखंड एवं रोटरी क्लब ऑफ हरिद्वार द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार के उप प्रधानाचार्य पविन्दर सिंह को सम्मानित किया गया है.
बाजपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
बाजपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें अध्यापकों को सम्मानित किया गया है. आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र खत्री ने कहा कि वर्तमान समय में अध्यापकों के ऊपर राष्ट्र की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में नई शिक्षा नीति मौजूदा समय के लिए कारगार साबित होगा.
रुद्रपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन
शिक्षक दिवस के मौके पर उधम सिंह नगर एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल के पदाधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर हाथ पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन से अब तक निजी विद्यालयों की हालत लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में कोई भी शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि शिक्षक अपनी पूरी ईमानदारी से सरकार के आदेशों का पालन करते हुए छात्रों को समय पर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.