ETV Bharat / state

ऑक्सीमीटर की गलत रीडिंग पर भड़के हरक सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास

स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर वनमंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

harak-singh-rawat-expressed-displeasure-over-black-marketing-of-health-equipment
नहीं रुक पा रही स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी
author img

By

Published : May 3, 2021, 4:52 PM IST

देहरादून: राज्य में स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर रोकथाम के तमाम प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहे हैं. इस दिशा में पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू तो की है, लेकिन आपदा में भी मुनाफा ढूंढ रहे लोगों पर इससे शिकंजा नहीं कसा है. इस बार खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस कालाबाजारी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

वन मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में अधिकारियों से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने में जुटे हैं. इस कड़ी में उन्होंने दोनों ही जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की हैं. हाल ही में वन मंत्री हरक सिंह रावत की भांजी कोरोना संक्रमित हुईं हैं. उनकी भांजी के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे घर पर आराम करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद जब वन मंत्री हरक सिंह रावत अपनी भांजी का हाल-चाल जानने पहुंचे तो उन्होंने ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग पर हैरानी जताई. उधर जब उन्हें पता चला कि यह ऑक्सीमीटर उनकी भांजी ने तय रेट से कहीं ज्यादा कीमत पर बाजार से खरीदा है तो उन्होंने फौरन अधिकारियों से इस संबंध में बात की.

पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस ने तय रेट से कहीं ज्यादा पर ऑक्सीमीटर बेचे जाने को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस को अब तक कालाबाजारी को लेकर 145 शिकायतें मिल चुकी हैं. हरक सिंह रावत ने कालाबाजारी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से टीमें बनाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

उधर हरक सिंह रावत ने पौड़ी और श्रीनगर में भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यहां भी ऑक्सीजन समेत आईसीयू बेड और तमाम दूसरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि हरक सिंह रावत को कोविड-19 को देखते हुए पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी दी गई है. हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग के अधिकारियों से भी समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं.

रुद्रप्रयाग में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जनपद में दो जनरेटरों की व्यवस्था की जा रही है. एक ऑक्सीजन प्लांट पर लगेगा और दूसरा जिला अस्पताल में लगाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जनता से अपील है कि वे शादी समारोह को फिलहाल टाल दें. शादी समारोह से महामारी का ज्यादा फैलने का डर बना रहता है. लाॅकडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है.

देहरादून: राज्य में स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर रोकथाम के तमाम प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहे हैं. इस दिशा में पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू तो की है, लेकिन आपदा में भी मुनाफा ढूंढ रहे लोगों पर इससे शिकंजा नहीं कसा है. इस बार खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस कालाबाजारी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

वन मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में अधिकारियों से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने में जुटे हैं. इस कड़ी में उन्होंने दोनों ही जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की हैं. हाल ही में वन मंत्री हरक सिंह रावत की भांजी कोरोना संक्रमित हुईं हैं. उनकी भांजी के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे घर पर आराम करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद जब वन मंत्री हरक सिंह रावत अपनी भांजी का हाल-चाल जानने पहुंचे तो उन्होंने ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग पर हैरानी जताई. उधर जब उन्हें पता चला कि यह ऑक्सीमीटर उनकी भांजी ने तय रेट से कहीं ज्यादा कीमत पर बाजार से खरीदा है तो उन्होंने फौरन अधिकारियों से इस संबंध में बात की.

पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस ने तय रेट से कहीं ज्यादा पर ऑक्सीमीटर बेचे जाने को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस को अब तक कालाबाजारी को लेकर 145 शिकायतें मिल चुकी हैं. हरक सिंह रावत ने कालाबाजारी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से टीमें बनाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

उधर हरक सिंह रावत ने पौड़ी और श्रीनगर में भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यहां भी ऑक्सीजन समेत आईसीयू बेड और तमाम दूसरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि हरक सिंह रावत को कोविड-19 को देखते हुए पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी दी गई है. हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग के अधिकारियों से भी समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं.

रुद्रप्रयाग में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जनपद में दो जनरेटरों की व्यवस्था की जा रही है. एक ऑक्सीजन प्लांट पर लगेगा और दूसरा जिला अस्पताल में लगाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जनता से अपील है कि वे शादी समारोह को फिलहाल टाल दें. शादी समारोह से महामारी का ज्यादा फैलने का डर बना रहता है. लाॅकडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.