देहरादून: वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत को अब निमोनिया की भी शिकायत बताई जा रही है. गुरुवार देर रात हरक सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हुए. जहां डॉक्टरों की निगरानी में हरक सिंह रावत का इलाज किया जा रहा है. बीते दिनों कोरोना से ठीक होने के बाद हरक सिंह रावत होम क्वारंटाइन थे. कुछ दिनों से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें महसूस हो रही थी. जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, सीएम हाउस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत को दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए मंत्री हरक सिंह रावत के परिजनों ने बकायदा मुख्यमंत्री कार्यालय से एयर एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी ली गई है. हालांकि फिलहाल दून अस्पताल में भर्ती हरक सिंह रावत की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, फाइनल लोड टेस्टिंग का इंतजार
उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती तो करा दिया गया. लेकिन उन्हें लगातार सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते दिल्ली मेदांता अस्पताल भेजे जाने पर भी विचार किया गया है.
हरक सिंह रावत के परिजनों ने उन्हें दिल्ली मेदांता ले जाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से एयर एंबुलेंस की भी मांग की है. ईटीवी भारत के सबसे पहले बताया था कि हरक सिंह रावत को निमोनिया की भी शिकायत है. जो कोरोना के दौरान ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे भी एहतियातन हरक सिंह रावत को दिल्ली मेदांता भेजने पर विचार हो रहा है. खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत ने स्वास्थ्य ठीक होने की बात कह फिलहाल मेदांता जाने से इनकार कर दिया है.