देहरादून/हरिद्वार/ कोटद्वार/पौड़ी/रुद्रप्रयाग/कालाढूंगी/काशीपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है. यह पहल देशभर में लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. देशभर में इस पहल को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है.उत्तराखंड के सभी जिलों में भी 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. राजनीतिक दल भी इसे लेकर खासे एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता, कार्यकर्ता भी तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. आइये प्रदेश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान और तिरंगा रैली को लेकर आज क्या कुछ खास रहा इस पर नजर डालते हैं.
रिक्शा चालकों ने निकाली तिरंगा रैली: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य के साथ हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून के ई-रिक्शा संचालकों ने स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाई. रिक्शा संचालकों ने आज बल्लूपुर चौक से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. सचिवालय के सामने से होते हुए गांधी पार्क में यात्रा का समापन किया. ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि हमें रैली निकालने के लिए किसी ने नहीं कहा बल्कि हम स्वेच्छा से रैली निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने तिरंगा अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया.
दून पुलिस ने निकाली बाइक रैली: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दून पुलिस ने तिरंगा रैली निकाली. एसएसपी के नेतृत्व में देहरादून पुलिस द्वारा पुलिस लाइन देहरादून से 100 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ ’तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा मोटर साइकिल पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लिये स्वयं तिरंगा यात्रा की अगुवाई की. तिरंगा यात्रा में एसपी ट्रैफिक,एसपी ग्रामीण और जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी,नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, हॉक मोबाइल, लीमा मोबाइल,इंटरसेप्टर वाहन,चीता मोबाइल,अग्निशमन वाहन,हाईवे पेट्रोल कार,सिटी पेट्रोल कार, बम डिस्पोजल वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन शामिल हुए. तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन देहरादून से शुरू होकर रेस कोर्स चौक, दून चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, दिलाराम चौक से होते हुए मसूरी डायवर्जन और मसूरी डायवर्जन से वापस ईसी रोड होते हुए पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारों और देशभक्ति से ओतप्रोत गानों की धुन के बीच जनपद पुलिस द्वारा आजादी के दीवानों की याद में मनाए जा रहे ’अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्र भक्ति व अपनेपन की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगों से 'हर घर तिरंगा’ लगाने की अपील की गई.
हरिद्वार में साधु-संतों ने निकाली रैली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरिद्वार में साधु–संतों द्वारा छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने संतो से आशीर्वाद लेकर छात्रों को आजादी का महत्व बताया. यह यात्रा एसएम जैन डिग्री कॉलेज से शुरू होकर शहरभर में घूमकर निरंजनी अखाड़े पर समाप्त हुई. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने सैकड़ों की संख्या मे छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा की अगुवाई की. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा भारत को एक जोड़ने का प्रतीक तिरंगा है.
पढ़ें- हर घर तिरंगा के झंडे को लेकर करन माहरा का BJP से सवाल, बोले किस लाला को पहुंचा रहे फायदा
रुद्रप्रयाग में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन: रुद्रप्रयाग में भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेल विभाग की ओर से अगस्त्यमुनि में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. ओपन एवं अण्डर 16 आयु वर्ग में आयोजित दौड़ में बच्चों एवं युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. ओपन पुरूष वर्ग की दौड़ भट्टवाड़ी ग्राम के रोहित भट्ट ने जीती, जबकि निम के प्रशिक्षणार्थियों ने अन्य पांच स्थानों पर जीत हासिल की. महिला वर्ग की दौड़ में राबाइंका की छात्रा मीनाक्षी भंडारी के नाम रही. अंडर 16 बालक वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय के रिषभ राणा विजयी रहे तो बालिका वर्ग में राइंका की छात्रा अनुष्का भण्डारी विजयी रही.
वहीं, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर ने सभी प्रतिभागियों को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव की बधाई दी. पुरूष वर्ग की छः किमी क्रॉस कंट्री रेस में रोहित भट्ट (भट्टवाड़ी) प्रथम, निम के अमित सिंह द्वितीय, विकास रावत तृतीय, अंशु रावत चतुर्थ, जय राणा पंचम, विमल चैहान षष्टम, नीरज सप्तम तथा अशोक अष्टम (सभी निम प्रशिक्षणार्थी) स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राबाइंका अगस्त्यमुनि की छात्रा मीनाक्षी प्रथम, पीजी कालेज की छात्रा अदिति द्वितीय, राबाइंका की छात्रा शिवानी तृतीय, केवि की छात्रा सोनम चतुर्थ, एपीएस की दिव्यांशी पंचम, आयशा षष्टम, सलोनी सप्तम तथा दिया अष्टम स्थान पर रही.
पढ़ें- खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष
पौड़ी में भी मैराथन दौड़ का आयोजन: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित दौड़ को नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम व जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया. जिसमें ओपन बालक वर्ग में 67 व बालिका वर्ग में 28 तथा अंडर-16 बालक वर्ग में 150 व बालिका वर्ग में 39 ने दौड़ लगाई. ओपन पुरूष वर्ग में 7 किमी व ओपन महिला वर्ग तथा अंडर-16 बालक व बालिका में 5 किमी की दौड़ रखी गयी थी. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि इस तरह के खेलों का समय-समय पर होना बेहद जरूरी है. जिससे खेल प्रतिभागियों का मनोबल बना रहेगा.
पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, तिरंगामय हुआ उत्तराखंड
कालाढूंगी में बनाये जा रहे अमृत सरोवर ताल: कालाढूंगी में भी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत मोहत्शव के तहत वन विभाग ने विशेष तैयारियां की. इसी के तहत बेलपडाव रेंज अधिकारी बी, एस,अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया वन विभाग द्वारा भी अमृत मोहत्स्व के तहत अमृत सरोवर ताल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया रामनगर पश्चिम वन प्रभाग की बेलपडाव रेंज अंतर्गत गेबुआ बिट प्लाट संख्या 42 में दो लाख पचास हजार की लागत से 40 मीटर लम्बा 35 मीटर चौड़ा तलाब बनाया गया है. उन्होंने बताया वेस्टेज पानी को एकत्र कर इसमें डाला जाएगा. इस तालाब से एक ओर आवारा जानवर व जंगली जानवर अपनी प्यास बुझा पाएंगे.
काशीपुर में तिरंगा रैली: आज काशीपुर में मोहल्ला पक्काकोट स्थित श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर से रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में रंगारंग तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में पंथ रतन बाबा हरबंश सिंह एकेडमी, श्री गुरुनानक गर्ल्स और बॉयज स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देते हुए शिरकत की. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया. तिरंगा यात्रा श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से शुरू होकर पंथ रतन बाबा हरबंश सिंह में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान बाबा हरबंस सिंह अकेडमी के छोटे बच्चे पुलिस और देश के सैनिकों की वेशभूषा में सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे. वहीं रंग बिरंगे परिधानों में गिद्दा करते छात्र छात्राओं ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.