देहरादून: कल यानी शुक्रवार को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी. देशभर के मंदिरों में हनुमान जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राजधानी देहरादून के मंदिरों में भी हनुमान जयंती की विशेष तैयारियां की गई हैं.
पढे़ं- मेहंदी संग चढ़ा लोकतंत्र का रंग, लाल जोड़े में वोट डालने पहुंची दुल्हन
धर्मपुर स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण पंचमुखी हनुमान मंदिर पूरी तरह सज चुका है. शुक्रवार को मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड का भी पाठ किया जाएगा. साथ ही पवन पुत्र हनुमान के श्रृंगार के बाद उन्हें 101 किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा.
पुरोहित विष्णु भट्ट ने बताया कि हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. शास्त्रों के मुताबिक चैत्र पूर्णिमा को ही बजरंगबली हनुमान का जन्म हुआ था. उन्होंने बताया कि हनुमान की भक्ति से फरियादियों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि लड्डू हनुमान जी को सबसे ज्यादा प्रिय है.
पंडित सुभाष जोशी ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान भक्तों को मंदिर में सिंदूर और लंगोटा जरूर चढ़ाना चाहिए. साथ ही हनुमान जी को लाल फूल भी बेहद प्रिय है. इसलिए यदि कोई भक्त इन सभी चीजों को हनुमान जी को अर्पित करता है तो उसके सभी संकट अवश्य दूर होते हैं.