देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने वाली संस्था हंस फाउंडेशन ने कोरोना महामारी को हराने के लिये PM केयर फंड में 4 करोड़ की मदद दी है. इससे पहले भी हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख की राशि दे चुका है.
उत्तराखंड में पिछली कई सरकारों के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन कोरोना महामारी को हराने के लिये अपना योगदान दे रहा है. हंस फाउंडेशन राज्य और केंद्र सरकार की इस मुश्किल की घड़ी में अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद कर रहा है.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: जहाज से महंगा श्रमिकों का बस का सफर
इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख की धनराशि दान की थी. अब हंस फांउडेशन की तरफ से PM केयर फंड में कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 करोड़ की राहत राशि दान की गई है.
ईटीवी भारत से हुई बातचीत में हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला ने कहा कि उनकी लगातार कोशिश है कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार की मदद की जा सके. साथ ही जमीनी स्तर पर भी हंस फाउंडेशन लगातार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों की मदद कर रहा है.