ETV Bharat / state

हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थापक आपदा पीड़ितों की मदद के आगे आ रही है. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.

Hans Foundation
Hans Foundation
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:04 AM IST

देहरादून: एक बार फिर हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. रविवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक और संरक्षक माता मंगला ने मुख्यमंत्री से वेबीनार के माध्यम से बातचीत कर प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है और उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि हमेशा उनसे प्रदेश के विकास में भी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन से मिली धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयी आपदा के तुरंत बाद उन्होंने जनपद चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर आदि के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों का हाल चाल जाना. साथ ही बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. वहीं, इन कार्यों की राज्य स्तर पर भी निरंतर समीक्षा की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रभवित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधायें बहाल किये जाने को लेकर दिनरात कार्य किया जा रहा है. इस आपदा में कृषि उपजों का भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में लगभग 10 हजार छोटे-बड़े पशुओं की हानि हुई है और व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

पढ़ें: हरक सिंह अपने कामों से संतुष्ट नहीं, क्या सता रहा कोटद्वार से हारने का डर!

उन्होंने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, गुजरात आदि प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रदेश में आयी इस आपदा में सहयोगी बनने के लिये सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है.

देहरादून: एक बार फिर हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. रविवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक और संरक्षक माता मंगला ने मुख्यमंत्री से वेबीनार के माध्यम से बातचीत कर प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है और उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि हमेशा उनसे प्रदेश के विकास में भी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन से मिली धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयी आपदा के तुरंत बाद उन्होंने जनपद चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर आदि के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों का हाल चाल जाना. साथ ही बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. वहीं, इन कार्यों की राज्य स्तर पर भी निरंतर समीक्षा की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रभवित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधायें बहाल किये जाने को लेकर दिनरात कार्य किया जा रहा है. इस आपदा में कृषि उपजों का भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में लगभग 10 हजार छोटे-बड़े पशुओं की हानि हुई है और व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

पढ़ें: हरक सिंह अपने कामों से संतुष्ट नहीं, क्या सता रहा कोटद्वार से हारने का डर!

उन्होंने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, गुजरात आदि प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रदेश में आयी इस आपदा में सहयोगी बनने के लिये सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.