देहरादून: पिछले साल की तरह इस साल भी हज यात्रा (haj yatra 2021 update) पर कोरोना की मार पड़ी है. कोरोना महामारी के चलते हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल भी हज यात्रा को रद्द कर दिया है. दो दिन पहले ही सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रा (Haj yatra 2021 canceled ) को रद्द कर दिया है. ऐसे में अब हज पर जाने वाले यात्रियों को एक साल का और इंतजार करना होगा.
पिछले साल भी कोरोना की वजह से हज यात्रा को रद्द कर दिया गया था. उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने के लिए 710 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने साल 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों के आवेदन करने को लेकर 7 नवंबर से 10 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी., लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बेहद कम संख्या में मिल रहे आवेदन को देखते हुए 10 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया था. बावजूद इसके इस साल के लिए 710 व्यक्तियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी हज यात्रा रद्द कर दिया गया है.
पढ़ें- 13 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे, अभी भी सरकार के सामने खड़ी कई चुनौतियां
पिछले साल 2020 में हज पर जाने के लिए साल 2019 के आखिर तक 3020 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1265 यात्रियों चयन किया गया था. लेकिन कोरोना के कारण स्थिति काफी विकट हो गई थी, जिस कारण हज यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि इस लोगों को उम्मीद थी कि वे हज यात्रा पर जाएंगे, लेकिन दुबई सरकार ने हज यात्रा पर रोक लगा दी. जिसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी हज यात्रा को रद्द कर दिया.
उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन शमीम आलम ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा 2021 को रद्द कर दिया है. ऐसे में केवल सऊदी अरब में रह रहे लोग ही हज कर पाएंगे, जिसे देखते हुए ऑल इंडिया हज कमेटी के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने हज यात्रा को रद्द कर दिया है. शमीम आलम ने बताया कि उत्तराखंड से 710 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इस साल ये लोग हज यात्रा पर नहीं जा पाएंगे.