ऋषिकेश: क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा गुलदार की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन अधिकारी प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत होना मान रहा है. लिहाजा, अब उन्होंने अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वहीं वन्य जीव चिकित्सकों की टीम गुलदार के पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश पंहुच चुकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद गुलदार की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें : हादसे के बाद भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, अब जानकी पुल पर जोखिम में श्रमिकों की जान
उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष है. वहीं गुलदार की मौत से वन विभाग की मुस्तैदी और सतर्कता भी सवालों में है. विभाग की नगर क्षेत्र में आमजन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली पेट्रोलिंग को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.