ETV Bharat / state

गुलदार की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटा विभाग - Guldar died in a road accident

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा गुलदार की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
वन विभाग में मचा हड़कंप
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 5:48 PM IST

ऋषिकेश: क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा गुलदार की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन अधिकारी प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत होना मान रहा है. लिहाजा, अब उन्होंने अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वहीं वन्य जीव चिकित्सकों की टीम गुलदार के पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश पंहुच चुकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद गुलदार की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

गुलदार की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ऋषिकेश वन रेंज कार्यालय को कोतवाली पुलिस ने एक गुलदार का शव नेशनल हाईवे के किनारे भरत विहार क्षेत्र में पड़े होने की सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला अज्ञात वाहन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है.जिसके चलते अब अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : हादसे के बाद भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, अब जानकी पुल पर जोखिम में श्रमिकों की जान

उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष है. वहीं गुलदार की मौत से वन विभाग की मुस्तैदी और सतर्कता भी सवालों में है. विभाग की नगर क्षेत्र में आमजन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली पेट्रोलिंग को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.

ऋषिकेश: क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा गुलदार की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन अधिकारी प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत होना मान रहा है. लिहाजा, अब उन्होंने अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वहीं वन्य जीव चिकित्सकों की टीम गुलदार के पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश पंहुच चुकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद गुलदार की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

गुलदार की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ऋषिकेश वन रेंज कार्यालय को कोतवाली पुलिस ने एक गुलदार का शव नेशनल हाईवे के किनारे भरत विहार क्षेत्र में पड़े होने की सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला अज्ञात वाहन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है.जिसके चलते अब अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : हादसे के बाद भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, अब जानकी पुल पर जोखिम में श्रमिकों की जान

उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष है. वहीं गुलदार की मौत से वन विभाग की मुस्तैदी और सतर्कता भी सवालों में है. विभाग की नगर क्षेत्र में आमजन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली पेट्रोलिंग को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.