देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को विशेष विमान से उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. सोमवार सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, बेंगलुरु, लखनऊ, पटना और वाराणसी के छात्रों को विशेष विमान से उनके घरों के लिए रवाना किया गया.
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने खर्च पर बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक विशेष विमान से पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके तहत जो छात्र ऑफलाइन क्लासेस की वजह से हाल ही में यूनिवर्सिटी लौट आए थे, उनको उनके अभिभावकों की सहमति से घर भेजा जा रहा है.
पढ़ें- जरूरी खबर: उत्तराखंड में अब शादी में केवल 100 लोग ही होंगे शामिल
वहीं छात्र अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से बच्चों के लिए पैक्ड फूड की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही जिन राज्यों में कोविड-19 रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, उन राज्यों के छात्रों का कोविड टेस्ट भी विश्वविद्यालय अपने स्तर से ही करा रहा है.
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की ओर से अब तक मुरादाबाद, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, काशीपुर और हल्द्वानी के छात्रों को कार के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया जा चुका है. इस दौरान यूनिवर्सिटी स्टाफ भी छात्रों के साथ मौजूद रहा.