ऋषिकेश: रायवाला के पास बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब प्रधान संगठन के साथ सभी राजनीतिक दल और सामाजिक दल भी शामिल हो रहे हैं. आज चौथे दिन भी सभी का संयुक्त रूप से टोल प्लाजा के विरोध में क्रमिक अनशन जारी रहा.
नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में सर्वदलीय बैठक का आयोजन सत्यनारायण मन्दिर में किया गया. बैठक में कई जिम्मेदार आधिकारी सरकार के खिलाफ बोलने पर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. इसको लेकर प्रधान संगठन ने निर्णय लिया कि सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा.
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमें अलग से समिति न बनाकर प्रधान संगठन के साथ मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिये. ताकि यह संदेश नहीं जाना चाहिये की हमारे बीच में कोई मतभेद है. इस लड़ाई को हम सब को एक होकर लड़नी चाहिये.
पढ़ें: कांग्रेसियों को बाबा रामदेव का विरोध करना पड़ा भारी, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज
बैठक के संयोजक पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ने बताया कि कुछ लोग जो कि प्रधान संगठन से जुड़े हैं, वे उस मंच पर सत्ता के खिलाफ बोलने से वक्ताओं को रोकने का काम कर रहे हैं. इसलिये टोल प्लाजा को रोकने के लिये संयुक्त संघर्ष समिति गठन जरूरी है. बैठक के बाद सभी लोगों ने धरना स्थल पहुंच कर विरोध को समर्थन दिया.
टोल प्लाजा के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन
वहीं, नेपालीफार्म के नजदीक टोल प्लाजा निर्माण के खिलाफ अब लड़ाई सर्वदलीय हो गई है. नेशनल हाईवे पर इस शुल्क वसूली के खिलाफ सत्ताधारी भाजपा से लेकर तमाम राजनीतिक संगठन एक बनैर तले आ खड़े हुए हैं. इसमें उनके साथ समाजसेवी और स्थानीय लोग भी एनएचएआई के खिलाफ हुंकार भरते दिख रहे हैं.
गौहरीमाफी ग्रामसभा के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल की अगुवाई में सर्वदलीय समिति का न सिर्फ गठन किया है, बल्कि उन्हें समिति का संयोजक भी नियुक्त कर दिया गया है. सत्यनारायण मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में समिति का नाम नेपालीफार्म टॉल प्लाजा सर्वदलीय संघर्ष समिति रखा गया है. सहसंयोजक का जिम्मा संदीप बासनेट को सौंपा गया है. संरक्षक के तौर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, जिपं सदस्य संजीव चौहान, दिव्या बेलवाल, रीना रांगड़, सपा नेता अशोक ग्रोवर, दिनेश असवाल, हेमंत डंग, सत्या कपरूवान, सविता शर्मा, डॉ केएस राणा, केंद्रपाल तोपवाल के अलावा भी कई लोगों को शामिल किया गया है.