ETV Bharat / state

परिवहन निगम के नुकसान की होगी भरपाई, 15 करोड़ का बजट जारी - Uttarakhand Transport Corporation in Loss

उत्तराखंड परिवहन निगम को हो रहे घाटे को पूरा करने के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट देने के लिए शासनादेश जारी किया है. गौरतलब है कि परिवहन निगम की तरफ से मुख्यमंत्री से बजट के लिए मांग की जा रही थी. इसी क्रम में राज्य आकस्मिकता निधि से 15 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

dehradun
परिवहन निगम के नुकसान की होगी भरपाई
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम को पर्वतीय क्षेत्र में संचालित बस सेवाओं से होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए बजट स्वीकृति का शासनादेश जारी हो गया है. राज्य आकस्मिकता निधि से 15 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

dehradun
15 करोड़ का बजट जारी

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: अनलॉक-4 में भी बंद रहेगी अंतरराज्यीय परिवहन सेवा

दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से बार-बार मुख्यमंत्री से यह मांग की जा रही थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले घोषणा भी की थी. शासन द्वारा जारी किए गए धनराशि को तमाम मदों में खर्च किया जाएगा.

  • पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित बस सेवाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हानि का मानकों के अनुरूप आंकलन किया जाएगा.
  • इसके बाद परिवहन आयुक्त द्वारा परिवहन निगम को धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी.
  • परिवहन निगम के कर्मियों के स्वैक्षिक सेवानिवृत्त योजना तैयार कर शासन को उपलब्ध करायी जायेगी.
  • परिवहन निगम ज्यादा से ज्यादा बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार करेगा.
  • परिवहन निगम की भूमि आदि के सदुपयोग के लिये विस्तृत रूपरेखा तैयार होगी.
  • परिवहन निगम के कार्मिकों को नियम विरुद्ध मिले एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेस (एसीपी) के भुगतान के संबंध में जल्द ही जांच निदेशक, ऑडिट से कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी.
  • निगम की आय के संसाधनों में बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ ही प्रमाणित व पारदर्शी बनाने की कार्य योजना को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम को पर्वतीय क्षेत्र में संचालित बस सेवाओं से होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए बजट स्वीकृति का शासनादेश जारी हो गया है. राज्य आकस्मिकता निधि से 15 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

dehradun
15 करोड़ का बजट जारी

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: अनलॉक-4 में भी बंद रहेगी अंतरराज्यीय परिवहन सेवा

दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से बार-बार मुख्यमंत्री से यह मांग की जा रही थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले घोषणा भी की थी. शासन द्वारा जारी किए गए धनराशि को तमाम मदों में खर्च किया जाएगा.

  • पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित बस सेवाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हानि का मानकों के अनुरूप आंकलन किया जाएगा.
  • इसके बाद परिवहन आयुक्त द्वारा परिवहन निगम को धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी.
  • परिवहन निगम के कर्मियों के स्वैक्षिक सेवानिवृत्त योजना तैयार कर शासन को उपलब्ध करायी जायेगी.
  • परिवहन निगम ज्यादा से ज्यादा बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार करेगा.
  • परिवहन निगम की भूमि आदि के सदुपयोग के लिये विस्तृत रूपरेखा तैयार होगी.
  • परिवहन निगम के कार्मिकों को नियम विरुद्ध मिले एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेस (एसीपी) के भुगतान के संबंध में जल्द ही जांच निदेशक, ऑडिट से कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी.
  • निगम की आय के संसाधनों में बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ ही प्रमाणित व पारदर्शी बनाने की कार्य योजना को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.