देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) समेत 4 अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान करने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तीन पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह की ओर से दिया जाएगा.
राष्ट्रीय पर्व के मौके पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह, रुद्रपुर पीएसी सेनानायक 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शिनी और उधम सिंह नगर एएसपी ममता वोहरा को राज्यपाल की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, विशिष्ट कार्य के लिए हरिद्वार एएसपी मनोज कत्याल को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा.
बता दें, एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पिछले एक साल में तीन दर्जन से अधिक इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. राज्य बनने के बाद पहली बार प्रदेश के जेलों से चलने वाले संगठित अपराधों का पर्दाफाश कर शिकंजा कसा गया है. बीते महीनों में प्रदेश की हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जेलों से संचालित बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ एसटीएफ ने किया है.
पढ़ें- चुनाव को लेकर सख्ती, काशीपुर में पुलिस ने पकड़ी 6.50 लाख की नकदी
इसमें देश में सबसे बड़े 500 करोड़ से अधिक के ‘पॉवर बैंक एप’ साइबर फ्रॉड मामला जो चाइना से संचालित हो रहा था, उसका पर्दाफाश कर उत्तराखंड एसटीएफ ने अपराधियों को बड़े-बड़े शहरों से गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पहली बार उत्तराखंड में सक्रिय ड्रग्स माफियाओं पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए न सिर्फ यूपी बरेली के एक बड़े नेटवर्क की धरपकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा. बल्कि गैंग के सरगना मोहम्मद रिजवी चल-अचल संपत्ति जब्त कर फाइनेंस स्ट्राइक के जरिए ड्रग माफिया की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी है.
वहीं, हाल ही में उत्तराखंड एसटीएफ ने पठानकोट और बीते नवंबर 2021 में पंजाब के लुधियाना में बम ब्लास्ट से जुड़े आतंकी संगठन से जुड़े 4 लोगों को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा. इन चार आरोपियों पर लुधियाना बम ब्लास्ट के आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने यहां पनाह देने के साथ ही ‘खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स’ (KTF) से जुड़े देश विरोधी गतिविधियों का आरोप था.