देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में फूलदेई त्योहार के मौके पर दो दिवसीय वसंतोत्सव 2022 का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर राजभवन में विभिन्न प्रजातियों के सुगंधित फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके साथ ही जैविक खेती से सम्बंधित और हिमालयी जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी भी राजभवन में लगाई गई.
वसंतोत्सव 2022 के मौके पर राजभवन परिसर में गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा सहित कटफ्लावर में जरबेरा, कारनेशन, ग्लेडियोलस, लिलियम, गुलदाउदी और आर्किड समेत कई फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. फुलों की ये प्रदर्शन दोपहर बाद आम लोगों के लिए खोली गई. यहां काश्तकारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
पढ़ें- CM धामी ने पत्नी संग किए हनोल और महासू देवता के दर्शन, पारंपरिक नृत्य में हुए शामिल
वसंतोत्सव 2022 के शुभारंभ पर स्कूलों बच्चों ने पीले वस्त्र पहनकर राजभवन में फूलदेई त्योहार की परंपराओं की औपचारिकता को पूरा किया. इसके बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने विधिवत तौर पर वसंतोत्सव 2022 किया. इसके बाद राज्यपाल ने राजभवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी का देखा और प्रदर्शनी में लगे फूलों के प्रजातियों की जानकारी ली.
इस मौके पर राज्यपाल सिंह ने कहा कि प्रकृति ने हमें यह अनमोल धरोहर दी है. इस तरह का आयोजन क्रांति ला सकता है. उत्तराखंड में औषधियों से भरे जो पुष्प हैं, उसको बढ़ावा देने की जरूरत है. ये उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दे सकते हैं.