ETV Bharat / state

PRD जवानों पर कोरोना की मार, 31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी - Services of PRD jawans will end

देहरादून जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय ने 352 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश जारी किए. जिसका कारण कोरोनाकाल में बजट की कमी बताया जा रहा है.

etv bharat
PRD जवानों पर कोरोना काल में बेरोजगारी की दोहरी मार
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:00 PM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान युवा कल्याण विभाग के तहत देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए हैं. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.

देहरादून जिला युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात 300 से ज्यादा पीआरडी जवानों की सेवाएं समाप्त कर दी है. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कोविड-19 के कारण बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.

etv bharat
31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी.

अलग-अलग थानों और पुलिस चौकियों में तैनात जवान.

जगह का नाम जवानों की संख्या
सीएमओ देहरादून 33
पुलिस विभाग में तैनात विभिन्न थाना चौकी में तैनात जवान 50
तहसील कालसी, चकराता और त्यूनी क्वारंटाइन सेंटर में तैनात 06
जनपद के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में तैनात पीआरडी जवान 150
पीएचक्यू चेक पोस्ट में तैनात पीआरडी जवान 06
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, SDM मसूरी,SDM ऋषिकेश क्वारंटाइन सेंटर में तैनात 41
डीएम ई ऑफिस में तैनात जवान02
एसडीएम विकास नगर क्वारंटाइन सेंटर में तैनात जवान

20

कोविड केयर सेंटर हरावाला में तैनात जवान 04
पटेल नगर कोतवाली, शहर कोतवाली देहरादून में तैनात 40

देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान युवा कल्याण विभाग के तहत देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए हैं. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.

देहरादून जिला युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात 300 से ज्यादा पीआरडी जवानों की सेवाएं समाप्त कर दी है. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कोविड-19 के कारण बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.

etv bharat
31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी.

अलग-अलग थानों और पुलिस चौकियों में तैनात जवान.

जगह का नाम जवानों की संख्या
सीएमओ देहरादून 33
पुलिस विभाग में तैनात विभिन्न थाना चौकी में तैनात जवान 50
तहसील कालसी, चकराता और त्यूनी क्वारंटाइन सेंटर में तैनात 06
जनपद के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में तैनात पीआरडी जवान 150
पीएचक्यू चेक पोस्ट में तैनात पीआरडी जवान 06
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, SDM मसूरी,SDM ऋषिकेश क्वारंटाइन सेंटर में तैनात 41
डीएम ई ऑफिस में तैनात जवान02
एसडीएम विकास नगर क्वारंटाइन सेंटर में तैनात जवान

20

कोविड केयर सेंटर हरावाला में तैनात जवान 04
पटेल नगर कोतवाली, शहर कोतवाली देहरादून में तैनात 40
Last Updated : Aug 15, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.