देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7,600 के करीब पहुंच गया है. ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार से कोविड-19 के टेस्ट और संक्रमित मरीजों के इलाज का खर्च वहन करने की मांग की है.
कांग्रेस का कहना है कि निजी लैब सैंपल की जांच के लिए 2400 रुपए वसूल रहे हैं. जबकि सरकार और निजी अस्पताल सैंपल की जांच के लिए 2 हजार रुपए ले रहे हैं. ऐसे में सरकार को मरीजों का खर्च वहन करना चाहिए.
पढ़ें: अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 8 लोग घायल
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, उसे केंद्र और राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ते हुए आमजनता को भगवान भरोसे छोड़ रही है. कांग्रेस शुरू से ही कोविड-19 के टेस्ट और मरीजों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग करती आई है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से यह भी मांग की है कि निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में उसकी क्षमता के 25 प्रतिशत बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं.