देहरादून : प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर सरकार जल्द ही प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों पर हेली सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत अवॉर्ड हुए कई रूट्स के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत उत्तराखंड में हेली सेवाओं को लेकर कई रूट्स को अवार्ड कर दिया गया है , जिसके बाद प्रदेश में अब हेली सेवाओं का ज्यादा और बेहतर विस्तार हो पाएगा. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उड़ान योजना के तहत गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ा गया है, जिसमें पिथौरागढ़ से हिंडन और देहरादून से उड़ान शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में फूड कमेटी का गठन, भोजन की गुणवत्ता पर रखेगी नजर
उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद हेली सेवा से प्रदेश के अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा.