ETV Bharat / state

अगले 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा पाएंगे उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी, सरकार ने लगाया एस्मा - उत्तराखंड परिवहन निगम

Government imposed ESMA हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर सरकार ने भी सख्त रूख अपना लिया है. सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी पर एस्मा लागू कर दिया है. यानी अब अगले 6 महीने तक उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा पाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 6:53 PM IST

देहरादून: हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर में ड्राइवरों की हड़ताल भले ही खत्म हो चुकी हो, लेकिन अभी की ड्राइवर पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है. ड्राइवरों की हड़ताल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला है. उत्तराखंड परिवहन निगम के ड्राइवरों ने बसे चलाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आम जनता को नए साल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है.

गुरुवार चार जनवरी को परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने एम्सा को लेकर आदेश जारी किए है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की समस्त सेवाओं को अतिआवश्यक सेवाएं घोषित करते हुए उनके कर्मचारियों की हड़ताल आदी निषिद्ध करी जाती है.
पढ़ें- सर्दियों में ही टूटने लगे फॉरेस्ट फायर के रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा धधक रहे उत्तराखंड और हिमाचल के जंगल

बता दें कि एक और दो जनवरी को उत्तराखंड परिवहन निगम की हड़ताल को लेकर परिवहन सचिव ने एमडी परिवहन निगम को भी तलब किया था, साथ ही उनके उन ड्राइवरों की रिपोर्ट मांगी थी, जो हड़ताल में शामिल हुए थे. साथ ही गुरुवार को परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है, जिस कारण अब उत्तराखंड परिवहन निगम का कोई भी कर्मचारी अगले 6 महीनों तक हड़ताल पर नहीं जा सकता है.

गौरतलब हो कि परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने मंगलवार दो दिसंबर शाम को हड़ताली ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ड्राइवरों से भी वार्ता की थी और मांगों को केंद्र तक पहुंचाने की बात कही थी. इसी के साथ परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि उनके शहर में किसी भी तरह की आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बांधित न हो, इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी की है.

देहरादून: हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर में ड्राइवरों की हड़ताल भले ही खत्म हो चुकी हो, लेकिन अभी की ड्राइवर पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है. ड्राइवरों की हड़ताल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला है. उत्तराखंड परिवहन निगम के ड्राइवरों ने बसे चलाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आम जनता को नए साल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है.

गुरुवार चार जनवरी को परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने एम्सा को लेकर आदेश जारी किए है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की समस्त सेवाओं को अतिआवश्यक सेवाएं घोषित करते हुए उनके कर्मचारियों की हड़ताल आदी निषिद्ध करी जाती है.
पढ़ें- सर्दियों में ही टूटने लगे फॉरेस्ट फायर के रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा धधक रहे उत्तराखंड और हिमाचल के जंगल

बता दें कि एक और दो जनवरी को उत्तराखंड परिवहन निगम की हड़ताल को लेकर परिवहन सचिव ने एमडी परिवहन निगम को भी तलब किया था, साथ ही उनके उन ड्राइवरों की रिपोर्ट मांगी थी, जो हड़ताल में शामिल हुए थे. साथ ही गुरुवार को परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है, जिस कारण अब उत्तराखंड परिवहन निगम का कोई भी कर्मचारी अगले 6 महीनों तक हड़ताल पर नहीं जा सकता है.

गौरतलब हो कि परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने मंगलवार दो दिसंबर शाम को हड़ताली ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ड्राइवरों से भी वार्ता की थी और मांगों को केंद्र तक पहुंचाने की बात कही थी. इसी के साथ परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि उनके शहर में किसी भी तरह की आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बांधित न हो, इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.