ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर शासन ने दी मंजूरी

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:14 PM IST

प्रदेश में जल्द ही सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस मामले पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने एक पत्र जारी कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा को संबंधित मामले पर दिशा निर्देशित किया है.

Assistant Teacher post
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर शासन ने दी मंजूरी

देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरे जाने पर शासन ने अपनी अनुमति दे दी है. इस मामले पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने एक पत्र जारी कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा को संबंधित मामले पर दिशा निर्देशित किया है.

प्रदेश में जल्द ही सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में हाई कोर्ट की तरफ से रोक हटने के बाद शासन इस मामले पर विधिगत अध्ययन कर रहा था. इस बात में भी शिक्षा सचिव ने शासकीय अधिवक्ता से हाईकोर्ट के आदेश की स्थिति को स्पष्ट करने के भी निर्देश दिए थे. इन सभी कानूनी पक्ष को देखने के बाद अब प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शासन ने मंजूरी दे दी है. इसके मद्देनजर सचिव शिक्षा विभाग मीनाक्षी सुंदरम ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देते हुए हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है.

पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा- भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों में आएगा नया जोश

इससे पहले शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. जबकि प्राथमिक शिक्षकों के लिए युवाओं को भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था. लेकिन अब युवाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है और शासन की अनुमति के बाद जल्द ही प्रक्रिया को शुरू किये जाने की उम्मीद है.

देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरे जाने पर शासन ने अपनी अनुमति दे दी है. इस मामले पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने एक पत्र जारी कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा को संबंधित मामले पर दिशा निर्देशित किया है.

प्रदेश में जल्द ही सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में हाई कोर्ट की तरफ से रोक हटने के बाद शासन इस मामले पर विधिगत अध्ययन कर रहा था. इस बात में भी शिक्षा सचिव ने शासकीय अधिवक्ता से हाईकोर्ट के आदेश की स्थिति को स्पष्ट करने के भी निर्देश दिए थे. इन सभी कानूनी पक्ष को देखने के बाद अब प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शासन ने मंजूरी दे दी है. इसके मद्देनजर सचिव शिक्षा विभाग मीनाक्षी सुंदरम ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देते हुए हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है.

पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा- भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों में आएगा नया जोश

इससे पहले शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. जबकि प्राथमिक शिक्षकों के लिए युवाओं को भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था. लेकिन अब युवाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है और शासन की अनुमति के बाद जल्द ही प्रक्रिया को शुरू किये जाने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.